पटना। केंद्रीय बजट में बिहार के लिए तीन ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को मंजूरी दी गई है। राजगीर, भागलपुर और सोनपुर में नए हवाई अड्डे बनाए जाएंगे, जिससे प्रदेश से अन्य राज्यों और विदेशों की यात्रा सुगम होगी। इन एयरपोर्ट के निर्माण से लोगों का समय और खर्च दोनों कम होगा।
ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट उन स्थानों पर बनाए जाते हैं, जहां पहले से कोई हवाई अड्डा मौजूद नहीं होता। इसका उद्देश्य हवाई यात्रा के नए विकल्प उपलब्ध कराना और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना है।
इसके अलावा, पटना एयरपोर्ट पर नई सुविधाओं का विस्तार होगा, और बिहटा एयरपोर्ट को भी अपग्रेड किया जाएगा। पटना हवाई अड्डे का नया टर्मिनल फरवरी के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा।
बजट में बिहार के आठ ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट विकसित करने का भी प्रस्ताव रखा गया है। सहरसा, वाल्मीकिनगर, पूर्णिया, बेगूसराय, मुंगेर, गोपालगंज, मोतिहारी और रक्सौल में हवाई यात्रा की सुविधा बढ़ाने की योजना है। वहीं, बिहटा एयरपोर्ट का रनवे 12,000 फीट तक विस्तारित किया जाएगा, जिससे यहां बड़े इंटरनेशनल विमानों की लैंडिंग संभव हो सकेगी।