सूबे में तेज रफ्तार ने 24 लोगों की जान ले ली। मरने वालों में वैशाली के आठ, गोपालगंज के तीन, नालंदा, कैमूर व बेतिया के दो-दो और बेगूसराय, अररिया, जमुई, मुंगेर, गया, मोतिहारी और सारण के एक-एक लोग शामिल हैं। हादसे में कई गंभीर रूप से घायल हो गए। गोपालगंज में सड़क हादसों में दो व्यवसायियों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पहल घटना में डॉ. राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज (ईडन स्कूल) की चहारदीवारी से एक वैन के टकराने से हुई। इससे वैन में सवार दो व्यवसायियों की मौत हो गई।
वहीं फुलवरिया में पिकअप के धक्के से बेटी की मौत हो गई और मां घायल हो गई। वहीं सारण में ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया। एक की मौके पर मौत हो गई। दूसरा गंभीर है। मृतक पूर्णिया जिले के रानी पतरा थाना का निवासी था। दूसरी तरफ नालंदा में दो लोगों की मौत हो गई। पावापुरी में ट्रक से कुचलकर किशोर की मौत हो गई तो एकंगरसराय में बाइक सवार की जान चली गई। इधर बेगूसराय के तेघड़ा में एक युवक को वैन ने धक्का मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं कैमूर में भभुआ बेलांव मुख्य सड़क पर सोनहन थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह अमाढ़ी गांव के पास ट्रक के धक्के से तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी,जबकि मां सहित दो घायल हो गए। वहीं, मोहनियां एनएच 30 पर कैथियां गांव के पास वाहन ने बाइक सवार मजदूरों को रौंद दिया, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गयी और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर बेतिया में अलग-अलग जगह पर दो तो मोतिहारी में एक की सड़क हादसे में जान चली गई।
Source : Hindustan