बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने 10वीं, 12वीं के साल 2020 के एग्जाम के लिए bsebinteredu.in पर Dummy Admit Card का लिंक एक्टिवेट कर दिया है. जो स्टूडेंट्स 2020 में 10वीं या 12वीं का एग्जाम देंगे वे अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
बोर्ड की ओर से डमी एडमिट इसलिए जारी किया गया है ताकि परीक्षाथियों को त्रुटि सुधार का मौका मिल सके. इस एडमिट कार्ड में स्टूडेंट्स को अपने या पेरेंट्स के नाम की स्पेलिंग में कोई गलती मिले तो वे प्रिंसिपल को इन्फॉर्म कर ठीक करा सकते हैं. डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक एक्टिवेट कर दिया गया है.
इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें डमी एडमिट कार्ड- https://exam.bsebinteredu.in/Student/DummyAdmitCard.aspx
कैंडीडेट्स 10वीं के लिए वेबसाट www.biharboard.online और इंटरमीडिएट के लिए वेबसाइट bsebinteredu.in से डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
बोर्ड का लिंक डमी एडमिट कार्ड के लिए 24 सितंबर तक खुला रहेगा.
डमी एडमिट कार्ड वेबसाइट पर 19 से 24 सितंबर पर त्रुटि सुधार करने के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. 10वीं के Dummy Admit Card में ऑनलाइन गलती ठीक करने हेल्पलाईन नं0-0612-2232074, 2232257, 2232239 दिया गया है. 12वीं के लिए हेल्पलाईन नं0-0612-2230039, 2235616 पर सम्पर्क करें.