बिहार बोर्ड ने इस बार मात्र 29 दिनों के भीतर रिजल्ट जारी कर इतिहास रच दिया है। शनिवार को पटना स्थित बोर्ड कार्यालय में शिक्षा विभाग के अपर सचिव आरके महाजन ने बोर्ड की वेबसाइट पर अॉनलाइन रिजल्ट जारी किया।
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस साल कक्षा 10वीं 80.73 फीसदी छात्र पास हुए हैं। यह पिछली बार के परिणाम से 11.84% बेहतर है।
टॉप टेन में एक भी छात्रा नहीं
इस बार की परीक्षा में तीनों टॉपर छात्र जमुई स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र हैं। इस बार की परीक्षा में लड़कियां चूक गईं और लड़कों ने बाजी मार ली है। अगर बात करें 2018 मैट्रिक परीक्षा की तो लड़कियों ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर बाजी मारी थी। लेकिन इस बार उल्टा हुआ है, तीनों स्थान पर लड़कों ने ही बाजी मारी है।
मैट्रिक की परीक्षा में हर साल परीक्षार्थियों के साथ परिणाम में भी बढ़ोतरी हो रही है। अगर हम पिछले दो साल के आंकड़े देखें तो 2017 में 50.32% परिणाम आए थे, 2018 में 68.89% और इस बार 80.73% की बढ़ोतरी हुई है।
Input : Dainik Jagran