बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर यादव ने इंटर के तीनों संकाय का रिजल्ट जारी किया। इस मौके पर बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह उपस्थित रहे।
साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों संकाय का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। बता दें कि इंटर की परीक्षा में कुल 13.18 लाख परीक्षा शामिल हुए थे। जिसमें से 10 लाख परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस बार 6 लाख 36 हजार से अधिक लड़कियों ने परीक्षा दी थी। 82 प्रतिशत से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। बिहार बोर्ड द्वारा टॉपरों की लिस्ट जारी कर दी गई है। तीनों संकाय में लड़कियों ने बाजी मारी है।
साइंस संकाय में खगड़िया के आर. लाल कॉलेज के आयूषी नंदन ने 94.8 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया है। वही आर्ट्स में पूर्णिया के उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायसी की मोहादिशा 95 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर बन गयी है। कॉमर्स में सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद की सौम्या शर्मा 95 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर बनी है।
टॉपर्स की लिस्ट देखिए…