बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. बिहार बोर्ड ने इंटर और मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2024 की तिथियों (Bihar Board Exam Date) की घोषणा कर दी है. बिहार बोर्ड इंटर (12वीं) की परीक्षा पहले आयोजित की जाएंगी. टाइम टेबल बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है. बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट bseb.secondary.biharboardonline.com के जरिए भी डाउनलोड कर सकते हैं. इंटर व मैट्रिक का रिजल्ट मार्च अंतिम या अप्रैल के पहले सप्ताह में किया जायेगा जारी. इसके साथ एसटीइटी, डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष परीक्षा, औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिंदी एवं अंग्रेजी) परीक्षा एवं सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई एंट्रेंस परीक्षा का भी शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
कब होगी इंटर की परीक्षा
वहीं इंटर परीक्षा के लेकर बीएसईबी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, 1 फरवरी 2024 से बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का आयोजन किया जाएगा. यह परीक्षा 12 फरवरी तक चलेगी. वहीं 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए इंटरनल एसेस्मेंट/प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी से 20 जनवरी 2024 तक किया जाएगा.
दो पालियों में आयोजित होगी इंटर परीक्षा
इंटर की परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी. प्रथम पालि की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं दूसरी पाली में परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगा.
इंटर और मैट्रिक सह विशेष परीक्षा का रिजल्ट मई-जून में
इंटर और मैट्रिक कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा 2024 का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म मार्च-अप्रैल में भरा जायेगा. एडमिट कार्ड अप्रैल-मई में जारी किया जायेगा. प्रैक्टिकल परीक्षा व सैद्धांतिक परीक्षा का संचालन भी अप्रैल-मई में होगा. रिजल्ट मई जून में जारी कर दिया जायेगा.
कब होगी मैट्रिक की परीक्षा
बिहार बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं के परीक्षा को लेकर जरुरी सूचनाएं और डेटशीट जारी कर दिया है. बीएसईबी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, 15 फरवरी 2024 से बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 शुरू होगी. यह परीक्षा 23 फरवरी 2024 तक चलेगी. वहीं मैट्रिक के छात्र-छात्राओं के लिए इंटरनल एसेस्मेंट/प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी 2024 से 20 जनवरी 2024 तक किया जाएगा. मैट्रिक परीक्षा का आयोजन भी दो पालियों में होगा.
कब होगा एसटीईटी
बोर्ड द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2024 का आयोजन साल में दो बार किया जाएगा. पहली बार इस परीक्षा का आयोजन 1 मार्च 2024 से 20 मार्च 2024 के बीच होगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 दिसंबर से शुरू हो जायेगी. आवेदन की अंतिम तिथि 28 दिसंबर है. इसका रिजल्ट मई में जारी कर दिया जायेगा. वहीं दूसरी बार इस परीक्षा का आयोजन 10 सितंबर से 30 सितंबर 2024 के बीच होगा.
डीएलएड कॉलेजों के लिए परीक्षा कब
डीएलएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन छह से 12 मार्च तक किया जायेगा. आवेदन की प्रक्रिया 10 से 25 जनवरी तक कर सकते हैं. सिमुलतला छठी कक्षा में प्रवेश के लिए प्रारंभिक परीक्षा 16 अक्तूबर व मुख्य प्रवेश परीक्षा 20 दिसंबर 2024 को होगा.
ऐसे डाउनलोड करें परीक्षा कैलेंडर
- बिहार बोर्ड का वार्षिक कैलेंडर चेक करने के लिए सबसे पहले BSEB की आधिकारिक वेबसाइट bseb.secondary.biharboardonline.com पर जाएं.
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए लेटेस्ट अपडेट के लिंक पर क्लिक करें
- अब आपको बीएसईबी वार्षिक कैलेंडर 2024 के लिंक पर जाना होगा
- लिंक पर क्लिक करते ही कैलेंडर पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगा.
- इसे जांचें और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें
कब होगी कौन सी परीक्षा
- मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 : 15 से 23 फरवरी तक आयोजित की जाएगी (प्रैक्टिकल परीक्षा 18 से 20 जनवरी)
- इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 : एक से 12 फरवरी तक आयोजित की जाएगी (प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से 20 जनवरी)
- माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) : साल में दो बार आयोजित की जाएगी, पहला- 1 से 20 मार्च 2024 और दूसरा 10 से 30 सितंबर 2024 तक
- डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 6 से 12 मार्च के बीच होगा
- विशेष विद्यालय शिक्षक (BSSTET) की परीक्षा का आयोजन 22 से 23 जनवरी के बीच होगा, इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है.
मैट्रिक परीक्षा का शेड्यूल
- 15 फरवरी: मातृभाषा (हिंदी, बंगला, उर्दू एवं मैथिली)
- 16 फरवरी: गणित
- 17 फरवरी: द्वितीय भारतीय भाषा
- 19 फरवरी: सामाजिक विज्ञान
- 20 फरवरी: विज्ञान
- 21 फरवरी: अंग्रेजी
- 22 फरवरी: ऐच्छिक विषय
- 23 फरवरी: व्यावसायिक ऐच्छिक विषय
- नोट: मैट्रिक परीक्षा का समय: प्रथम पाली : 9:30 से 12:45 व द्वितीय पाली: 1:45 से पांच बजे तक. वहीं, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 9:30 से 12:15 व 1:45 से 4:30 बजे तक होगी.
इंटर परीक्षा का शेड्यूल
-
- एक फरवरी : पहली पाली में बायोलॉजी (साइंस), फिलॉसफी (आर्ट्स) और दूसरी पाली में इकोनॉमिक्स (आर्ट्स व कॉमर्स)
- दो फरवरी: पहली पाली में मैथ (साइंस व आर्ट्स) और दूसरी पाली में पॉलिटिकल साइंस व फाउंडेशन कोर्स (वोकेशनल)
- तीन फरवरी: पहली पाली में फिजिक्स और दूसरी पाली में भूगोल (आर्ट्स) व बिजनेस स्टडी (कॉमर्स)
- पांच फरवरी: पहली पाली में अंग्रेजी (साइंस व कॉमर्स) और दूसरी पाली में हिंदी (आर्ट्स व वोकेशनल)
- छह फरवरी: पहली पाली में केमिस्ट्री और दूसरी पाली में अंग्रेजी (आर्ट्स व वोकेशनल)
- सात फरवरी: पहली पाली में हिंदी (साइंस व कॉमर्स) और दूसरी पाली में हिस्ट्री, कृषि व इलेक्टिव पेपर ट्रेड पेपर-1(वोकेशनल)
- आठ फरवरी: पहली पाली में चयनित अनिवार्य भाषा विषय (सभी संकायों के लिए) और दूसरी पाली में साइकोलॉजी व एंटरप्रेन्योरशिप
- नौ फरवरी: पहली पाली में म्यूजिक (आर्ट्स) और दूसरी पाली में होम साइंस (आर्ट्स), इलेक्टिव सब्जेक्ट पेपर 2 (वोकेशनल)
- 10 फरवरी: पहली पाली में सोशियोलॉजी (आर्ट्स) व एकाउंटेंसी (कॉमर्स) और दूसरी पाली में अन्य वोकेशनल सब्जेक्ट(सभी संकायों के लिए)
- 12 फरवरी: पहली पाली में भाषा विषय (अतिरिक्त विषय समूह के अंतर्गत) और दूसरी पाली में कंप्यूटर साइंस (साइंस व कॉमर्स), योगा (आर्ट्स), फिजिक्स, केमिस्ट्री व अन्य सब्जेक्ट (वोकेशनल)
- नोट: इंटर परीक्षा का समय: प्रथम पाली : 9:30 से 12:45 व द्वितीय पाली: दो बजे से 5:15 बजे तक