मुजफ्फरपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो रही है। यह परीक्षा 14 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। हालांकि बोर्ड ने दूसरी पाली की परीक्षा का समय बोर्ड बदल दिया है। अब दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 के स्थान पर 2 बजे से शुरू होगी। इसके लिए परीक्षार्थियों को 1:30 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश करना होगा।
बता दें कि इस बार की बोर्ड परीक्षा में लड़कों से अधिक लड़कियां शामिल हो रही है। राज्य में 16,37,414 परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा देने वाले हैं। इनमें 8,31,213 छात्राएं एवं 8,06,201 छात्र शामिल हैं।
मैट्रिक परीक्षा में 10 सेटों में सवाल पूछे जाएंगे। जिसमें ए, बी, सी, डी, ई, एफ, जी, एच, आई और जे सेट होंगे। ऑब्जेक्टिव से सब्जेक्टिव तक में दोगुने विकल्प मिलेंगे, इससे परीक्षार्थियों को प्रश्नों को हल करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी।
मुजफ्फरपुर जिले में मैट्रिक परीक्षा में 75 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए 76 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं इस परीक्षा के लिए 4 आदर्श केंद्र बनाए गए हैं। आरके केडिया गर्ल्स हाई स्कूल, चैपमैन, प्रभात तारा गर्ल्स स्कूल और एलपी शाही इंटर कॉलेज को आदर्श केंद्र चुना गया है। यहां सिर्फ लड़कियां ही परीक्षा देंगी।
यदि आपके एडमिट कार्ड में गड़बड़ी हो तो केंद्र पर अपना आईकार्ड लेकर जाए। जिन परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र में फोटो की त्रुटि है, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई है। जिन छात्र- छात्राओं के एडमिट कार्ड के फोटो में अगर गड़बड़ी हो या किसी अन्य की तस्वीर छपी हो तो अपने पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। छात्र आधार कार्ड, पैन कार्ड, आदि कोई भी पहचान पत्र लेकर जाएं। केंद्राधीक्षक चेहरे का मिलान कर परीक्षा में बैठने की अनुमति देंगे। इसके बाद ही छात्र को ओएमआर शीट व डाटा रहित उत्तरपुस्तिका उपलब्ध कराई जायेगी। यदि किसी परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड गुम हो गया हो, या भूल से घर पर छूट गया हो, तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्कैंड फोटो से उसे पहचान कर और रोल शीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की अनुमति दिया जायेगा। किसी भी तरह की परेशानी होने पर परीक्षार्थी 0612-2232257 तथा 0612-2232227 पर कॉल कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा पहले से निर्धारित समय पर शुरू होगी। पहली पाली की परीक्षा 12:45 बजे समाप्त होने पर प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने में समय लगने के कारण द्वितीय पाली की परीक्षा 1:45 बजे शुरू होने से परीक्षार्थियों को 30 मिनट पहले तक परीक्षा केंद्र पर प्रवेश कराने की प्रक्रिया में समस्या आ सकती है। इस समस्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 की दूसरी पाली की परीक्षा में परीक्षार्थी अब 1:15 की जगह 1:30 बजे परीक्षा भवन में प्रवेश करेंगे। परीक्षा दो बजे से 5:15 बजे शाम तक चलेगी। प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा के 30 मिनट पहले सेंटर पर प्रवेश करना होगा। 9:30 बजे सुबह की परीक्षा के लिए 9 बजे तक, दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से शुरू होगी, इसके लिए 1:30 बजे तक प्रवेश करना होगा।