बिहार कैबिनेट की बैठक बुधवार को देर शाम हुई। शाम लगभग सवा सात बजे हुई इस बैठक में बिहार कै‍बिनेट ने 15 प्रस्‍तावों पर मुहर लगाई। बैठक की अध्‍यक्षता मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने की। पहले यह बैठक शाम 5 बजे होनेवाली थी। लेकिन बाद में इसका समय बढ़ा दिया गया। फिर बैठक शाम छह बजे शुरू हुई।

बिहार कैबिनेट में पास हुए प्रमुख 15 एजेंडे

  • पटना का बेली रोड का नाम बदला, नेहरु पथ से जाना जाएगा बेली रोड, जवाहर लाल नेहरू मार्ग से बदलकर किया गया नेहरू पथ। आम लोगों को बोलने में सहजता को लेकर छोटा हुआ नाम।
  • जल जीवन हरियाली के लिए बना मिशन, मिशन मोड में काम करने के लिए बना मिशन, मिशन का नोडल विभाग होगा ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण विकास मंत्री होंगे मिशन के सर्वोसर्वा।
  • बिहार सरकार का कैंलेंडर 2020 पर हरी झंडी।
  • बेहतर पुलिसिंग के लिए 43 SDPO का पद सृजित।
  • भवन निर्माण में 44 सहायक अभियंता को सेवा विस्तार।

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.