बिहार सरकार (Government Of Bihar) के खनन मंत्री बृज किशोर बिंद ने अजब-गजब बयान दिया है। उन्होंने भगवान शिव (Lord Shiv) यानि भोलेनाथ और भगवान हनुमान (Lord Hanuman) को बिंद जा’ति का बताया है। उनके मुताबिक ये दोनों देव’ता बिन्द जाति यानि अति पिछड़ी जा’ति के हैं।
बता दें कि मंगलवार को खनन मंत्री बृजकिशोर कैमूर (Kaimur) पहुंचे थे और वहीं उन्होंने ये बेतुका बयान दिया है। मंत्री ने दोनों देवताओं की जाति घोषित करने के पीछे कई तर्क दिए हैं। उन्होंने प्रमाण के लिए शिव पुराण (Shiv Puran) और प्राचीण भारत के इतिहास (History) से जुड़ी एक किताब का हवाला देते हुए कहा कि य़े बातें आज एमए (MA) में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को पढ़ाई जाती है।
मंत्री ने दोनों देवताओं की जाति बताने के बाद कहा कि हम भी बिन्द जाति से ही आते हैं और हम उन्हीं के ही वंशज है। हनुमान जी का जिक्र करते हुए नीतीश सरकार के मंत्री ने कहा कि हनुमान चालीसा के मुताबिक वो भी बिन्द समाज से ही आते हैं। मंत्री ने इस बयान के बाद सफाई भी दी और कहा कि जो बातें कहीं न कहीं लिखी हैं मैं उन्हीं लिखी बातों को दुहरा रहा हूं और मेरी हर बात के पीछे तर्क है।
Bihar Minister, Brij Kishor Bind: It is mentioned in Shiva Puran that Lord Shiva was from Bind caste. When Lord Krishna can be a 'Gwala' (a shepherd), Lord Ram can be a Kshatriya, then, why can't Lord Shiva be a 'Bind'. pic.twitter.com/uJ6ZrCOLJz
— ANI (@ANI) August 28, 2019
बता दें कि भगवान की जाति बताने का बिहार में ये कोई पहला मौका नहीं है। बिहार के एक जाति संगठन ने राज्यपाल फागू चौहान की जाति का भी ब्योरा निकाला है और उनके अभिनंदन का भव्य समारोह आयोजित किया जिसमें राज्यपाल पहुंचे तो उन्हे चांदी का मुकुट भी पहनाया गया।
Input : Dainik Jagran