फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ ने लड़ाकू विमान MiG-21 अकेले उड़ारप इतिहास रच दिया है। वह भारतीय वायुसेना की पहली महिला पायलट बन गई हैं जिन्होंने अकेले ही जेट विमान को दिनभर खुद से उड़ाया है।

 

बिहार के दरभंगा जिले की रहने वाली भावना कंठ ने MiG-21 को पूरे दिन अकेले ही उड़ाया। उन्होंने जेट फाइटर प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग ली है और अब वे दिन में इसे उड़ा सकेंगी। जेट फाइटर प्लेन की स्पीड काफी तेज होती है और अबतक इसे महिलाओं को उड़ाने की इजाजत नहीं थी। लेकिन, भावना कंठ ने इसे अकेले उड़ाया है और अब वे दिन ही नहीं रात में भी इसे उड़ाने वाली हैं।

भावना बिहार के दरभंगा जिले की हैं। हालांकि उनकी पैदाइश बेगुसराय जिले के बरौनी रिफाइनरी की कॉलोनी के मकान में हुई। उनके पिता इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में इंजीनियर, जबकि मां गृहिणी हैं। बरौनी रिफाइनरी के डीएवी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई करने के बाद भावना ने बीएमएस कॉलेज, बेंगलूरू से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी। भावना बचपन से ही पक्षी की तरह उड़ना चाहती थीं और अब फाइटर पायलट के तौर पर देश की सेवा करना चाहती हैं।

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.