बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) एस. सिद्धार्थ ने राज्य के 12 शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया है। इन शिक्षकों को ‘Teacher of the Month’ के खिताब से नवाजा गया और प्रशस्ति पत्र देकर उनके योगदान को सराहा गया।
शिक्षा व्यवस्था सुधारने की नई पहल
राज्य में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एसीएस एस. सिद्धार्थ ने शिक्षकों से संवाद की नई पहल की है। वे वीडियो कॉल के माध्यम से विभिन्न जिलों के शिक्षकों से नियमित रूप से बात कर रहे हैं। इस प्रक्रिया में जहां स्कूलों की खामियां उजागर हो रही हैं, वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।
सम्मानित शिक्षकों की सूची
बिहार के जिन 12 शिक्षकों को सम्मानित किया गया है, उनमें शामिल हैं:
• गोपालगंज: सुधांशु कुमार
• जमुई: अलका भारती
• किशनगंज: शाबाद कमर
• मधेपुरा: विकास कुमार
• मुजफ्फरपुर: पवन कुमार
• पटना: ममता यादव
• पूर्वी चंपारण: प्रज्ञा प्रिया
• समस्तीपुर: गौतम बिहारी और रामानुराग
• सीवान: बीरबल पंडित
• सीतामढ़ी: प्रियंका कुमारी और मो. इंजामामुल हक
शिक्षकों में उत्साह का माहौल
एसीएस एस. सिद्धार्थ ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को सम्मानित कर शिक्षकों के बीच सकारात्मक माहौल बनाने का प्रयास किया है। शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए पहचान मिलने से उनकी प्रेरणा और उत्साह में वृद्धि हुई है।
यह पहल न केवल शिक्षकों के योगदान को मान्यता देती है, बल्कि शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए नई उम्मीदें भी जगाती है।