बिहार में लगातार हुई बारिश के बाद राजधानी पटना सहित कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. सूबे के करीब 17 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. बिहार में आई विनाशकारी बाढ़ को लेकर अब केंद्र सरकार भी गंभीर दिखाई दे रही है. इसको लेकर नेशनल मेनेजमेंट क्राइसिस समिति की बैठक बुलाई गई है.
मंगलवार को हुए इस बैठक की अध्यक्षता कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा ने की. इस दौरान उन्होंने पटना एवं अन्य शहरों के हाल जाने. बिहार में खराब होते हालात को बाद एनडीआरएफ की 22 टीमें रवाना की गई हैं. इनमें से 6 पटना में तैनात हैं. वहीं भारतीय वायु सेना के भी दो हेलिकॉप्टर लगातार बचाव व राहत का कार्य वहां पर कर रहे हैं.
बिहार में भारी बारिश के कारण आई आपदा के कारण राजधानी पटना समेत राज्य के कई जिले प्रभावित है. लगातार बारिश से राज्य की राजधानी पटना की सड़कों और अन्य क्षेत्रों में जलभराव हो गया. जनजीवन ठप सा हो गया है. पांच दिन से ज्यादा हो गए लेकिन अभी भी पटना के कई इलाकों में बिजली संकट बरकरार है.
बिहार में बारिश से जुड़े हादसों में मरने वालों की संख्या 45 तक पहुंच गई है. हजारों लोग सुरक्षित ठिकानों की तलाश में हैं. राजधानी पटना झील में तब्दील हो चुकी है. शहर के कई इलाकों में सड़कों पर 6 से 7 फुट तक पानी जमा है. लोग छतों पर ठिकाना बनाने को मजबूर हैं. इसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया.
इसको लेकर मंगलवार को नेशनल मेनेजमेंट क्राइसिस समिति की बैठक हुई, जिसके बाद एनडीआरएफ की 22 टीमें रवाना की गई हैं. इनमें से 6 पटना में तैनात हैं. वहीं भारतीय वायु सेना के भी दो हेलिकॉप्टर लगातार बचाव व राहत का कार्य वहां पर कर रहे हैं. बिहार की हालात को लेकर सीएम नीतीश कुमार भी लगातार कई बैठकें कर रहे हैं.
Input : Live Cities