पटना: बिहार को खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए देश के प्रतिष्ठित ‘इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2024’ से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार राज्य को फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (फिक्की) द्वारा ‘इमर्जिंग स्टेट प्रमोटिंग स्पोर्ट्स’ श्रेणी में प्रदान किया गया।

आज शाम दिल्ली के फिक्की कमीशन हॉल में आयोजित भव्य समारोह में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने यह सम्मान ग्रहण किया। यह पुरस्कार फिक्की टर्फ 2024: 14वें वैश्विक खेल शिखर सम्मेलन का हिस्सा है।

बिहार को यह सम्मान खेलों में निरंतर बढ़ती भागीदारी, अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के आयोजन और खेलों के प्रचार-प्रसार में अद्वितीय योगदान के लिए दिया गया।

पुरस्कार के विजेता का चयन खेल और उद्योग जगत से जुड़े विशेषज्ञों के निर्णायक मंडल ने किया, जिसकी अध्यक्षता प्रो कबड्डी लीग के सह-संस्थापक चारु शर्मा ने की। निर्णायक मंडल में खेल पत्रकार विजय लोकपल्ली, जीएमआर स्पोर्ट्स के अध्यक्ष पी.के.एस. सागर, और अन्य प्रमुख हस्तियां शामिल थीं।

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने ‘सात निश्चय’ कार्यक्रम के तहत खेलों के विकास और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की हैं। इस उपलब्धि से राज्य के खेल प्राधिकरण के प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है।

मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में यह पुरस्कार बिहार के खेल विकास के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.