मुख्य सचिव पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी आमिर सुबहानी को बिहार विद्युत विनियामक आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। आयोग के वे छठे अध्यक्ष होंगे। राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर की ओर से शपथ ग्रहण के बाद सुबहानी आयोग के अध्यक्ष का विधिवत कामकाज संभालेंगे। उनके आयोग के अध्यक्ष बनने की अधिसूचना ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस की ओर से जारी कर दी गई है।

अधिसूचना के अनुसार आमिर सुबहानी जिस दिन पदभार ग्रहण करेंगे, उस दिन से वे पांच साल या अधिकतम 65 वर्ष की उम्र तक इस पद पर रहेंगे।

विद्युत अधिनियम 2003 की धारा के तहत आमिर सुबहानी को इस पद पर नियुक्त किया गया है। अध्यक्ष पद के लिए आमिर सुबहानी को पेंशन की सकल रकम के साथ-साथ उसमें किसी सारांशिकृत अंश, यदि पहले से प्राप्त कर रहे हों तो कटौती के अध्याधीन प्रति माह दो लाख 25 हजार नियत वेतन देय होगा। गौरतलब है कि आयोग के पहले अध्यक्ष जस्टिस बीएनपी सिंह हुए थे। उनके बाद बीके हलधर, यूएन पंजियार, एसके नेगी और शिशिर सिन्हा अध्यक्ष बने थे।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD