बिहार में एक निश्चित समय-सीमा में पेट्रोल व डीजल से चलने वाले व्यावसायिक वाहनों को चरणबद्ध तरीके से सीएनजी में बदला जाएगा।
शुरू में मालिकों को स्वेच्छा से अपने वाहन एक समय-सीमा के भीतर सीएनजी में बदलने की सलाह दी जाएगी। इसके बाद इसे अनिवार्य किया जाएगा। इसके लिए भी एक अवधि निश्चित की जाएगी। सीएनजी में बदलते ही वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर भी बदल जाएंगे। यह जानकारी राज्य के परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए सीएनजीवाहनों के परिचालन को बढ़ावा दिया जाएगा।
कैबिनेट में प्रस्ताव भेजा जाएगा : परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि व्यावसायिक वाहन चालकों को एक निश्चित अवधि दी जाएगी ताकि वे अपने वाहनों को सीएनजी में बदल सकें। विभाग इसके लिए एक विस्तृत कार्यक्रम प्रकाशित करेगा। इस समय-सीमा के अंदर सभी वाहन चालकों को अपना वाहन सीएनजी में तब्दील कराना होगा। राज्य कैबिनेट में इसका प्रस्ताव भेजा जाएगा। सीएनजी वाहन में प्रति किलोमीटर लागत पेट्रोल के वाहनों से 30-50 प्रतिशत कम होगी।
संवाददाता सम्मेलन में परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने किया एलान – प्रदूषण को कम करने के लिए सीएनजी वाहनों के परिचालन को दिया जा रहा है बढ़ावा
15 लाख व्यावसायिक वाहन दौड़ रहे हैं राज्यभर में
पेट्रोल और डीजल से सस्ती है सीएनजी
सीएनजी 60.60 रुपये जबकि पेट्रोल 76 रुपये प्रति लीटर है। पटना में अभी दो सीएनजी पंप रुकनपुरा व टोल प्लाजा दीदारगंज में हैं। 15 अक्टूबर तक तीन और पंप जीरो माइल, सगुना मोड व दीघा बाटा फैक्ट्री में खुल जाएंगे। पेट्रोल ऑटो में सीएनजी किट लगाने की लागत 25 हजार, पेट्रोल कार में 30 से 45 हजार, डीजल कार में 25 से 32 हजार रुपये है। सीएनजी किट के बाद लांग रूट पर पेट्रोल का विकल्प भी गाड़ी में रहेगा। सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि इलेक्ट्रिक कार व टू व्हीलर भी सड़क पर उतरेंगे जिसमें निबंधन फीस में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। पूरे राज्य में चालन काटने के लिए हैंड डिवाइस सिस्टम लागू किया जाएगा।
राज्य सरकार ने पेट्रोल व डीजल चालित वाहनों को सीएनजी में बदलने का फैसला लिया है। अभी वाहन मालिक स्वेच्छा से अपने वाहन को सीएनजी में बदल सकते हैं। बाद में एक समय सीमा के अंदर इन्हें सीएनजी में बदलना अनिवार्य होगा। – संतोष कुमार निराला, परिवहन मंत्री
Input : Hindustan