मणिपुर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में फंसे बिहार के छात्रों को वहां से निकालने और हर मदद पहुंचाने की कवायद राज्य सरकार ने शुरू कर दी है। इस मामले पर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि मणिपुर से जो भी छात्र लौटना चाहते हैं, उन्हें हर मदद मुहैया कराई जाएगी। इन छात्रों से यहां के अधिकारी लगातार संपर्क में हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं।

nps-builders

फिलहाल ये सभी छात्र सुरक्षित हैं और किसी उचित स्थान पर इन्हें रखा गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल राज्य को वहां के 150 छात्रों की सूची फोन नंबर के साथ प्राप्त हुई है। इन छात्रों से संपर्क किया जा रहा है, जो छात्र आने की इच्छा जताएंगे, उनके आने की व्यवस्था सरकार करेगी। इन छात्रों से निरंतर संपर्क करने के लिए नई दिल्ली स्थित बिहार भवन के स्थानिक आयुक्त को भी कहा गया है। स्थानिक आयुक्त को छात्रों की स्थिति पर लगातार नजर रखने के लिए कहा गया है ताकि किसी तरह की उन्हें समस्या नहीं हो। वापसी के लिए इच्छुक छात्रों को हर संसाधन मुहैया कराई जाएगी।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD