बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 11वीं की परीक्षा (class 11 exam 2019-21) के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 13 नवंबर को शुरू की गई है. इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन 2019-20 (intermediate examination 2019-21)
रजिस्ट्रेशन के लिये BSEB ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर फॉर्म अपलोड किया है. स्कूल या कॉलेज के प्रमुख इन फॉर्म्स का प्रिंटआउट लेकर छात्रों को देंगे. प्रत्येक छात्र को फॉर्म की दो कॉपियां प्राप्त होंगी. रजिस्ट्रेशन करने और फीस जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है.
BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर (BSEB Chairman Anand Kishor) ने कहा कि कला, विज्ञान, वाणिज्य और वोकेशनल पाठ्यक्रमों के कक्षा 11 के नियमित छात्र और कला और वाणिज्य स्ट्रीम के निजी उम्मीदवार अपने संस्थानों के प्राचार्यों के माध्यम से समय सीमा से पहले अपना पंजीकरण करवा सकते हैं.
रखें इन तीन बातों का ख्याल:
1. रजिस्ट्रेशन फीस:
नियमित छात्रों के लिये: 370
निजी छात्रों के लिये: 670
दूसरे बोर्ड से 10वीं बोर्ड करने वाले नियमित छात्रों के लिये: 520
दूसरे बोर्ड से 10वीं परीक्षा पास करने वाले निजी छात्रों के लिये: 820
2. फोटो:
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिये जो फोटो लगेगी, उसका साइज 35mm x 30mm होना चाहिए. वह 400 X 500kb JPG और JPEG फॉर्मेट में होना चाहिए. फोटो का बैक ग्राउंड सफेद या हल्का हरा हो. ध्यान रहे कि रजिस्ट्रेशन के लिये छात्रों को रंगीन फोटो (coloured photo) देना होगा. सादा यानी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो देने वाले छात्रों की फोटो अपलोड नहीं की जाएगी.
3. हेल्पलाइ नंबर:
अगर आपको फॉर्म से संबंधित कोई परेशानी है, तो आप इस हेल्पलाइन नंबर 0612- 2230039, 2235161 पर संपर्क कर सकते हैं.
Input : News18