गोपालगंज। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक चंद्रशेखर द्वारा दिए गए विवादित बयान पर बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जोरदार प्रतिक्रिया दी। रविवार को गोपालगंज के रामनगर स्थित श्रीराम जानकी मठ में चल रही हनुमंत कथा के तीसरे दिन उन्होंने बिना किसी का नाम लिए तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा, “अरे ठठरी के बरे! तुम रोहिंग्या तो रोक नहीं पाए, घुसपैठियों को नहीं रोक पाए, और हमें रोकने की बात कर रहे हो? हम तो भारत के हैं, हम तो बिहार के हैं, और बिहार हमारा है। हम तो आते रहेंगे।”

#AD

#AD

‘हम किसी राजनीतिक दल के प्रचारक नहीं’

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने साफ किया कि उनका किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है और वे केवल भगवान बजरंग बली की भक्ति में लीन रहते हैं। उन्होंने कहा, “हम न किसी पार्टी के प्रचारक हैं, न ही किसी राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं। हमारा मकसद केवल सनातन धर्म की रक्षा और भगवान की भक्ति है।”

उन्होंने आगे कहा, “जब तक हमारे शरीर में प्राण रहेगा, तब तक हम रामकथा कहते रहेंगे। हम न रुके हैं, न रुकेंगे। जो भी सनातन धर्म को रोकने की कोशिश करेगा, वह खुद मिट जाएगा।”

‘बिहार से हमारा गहरा रिश्ता’

धीरेंद्र शास्त्री ने बिहार के प्रति अपने प्रेम को भी दर्शाया। उन्होंने कहा, “बिहार हमारी आत्मा है, हमारा घर है। माता सीता का जन्म भी यहीं हुआ था। भगवान वैद्यनाथ पर जल चढ़ाने के लिए भी बिहार का ही जल प्रयोग होता है। ऐसे में बिहार से हमें कोई दूर नहीं कर सकता।”

उन्होंने यह भी कहा कि बिहार को लेकर देशभर में गलत धारणाएं बनाई जाती हैं, लेकिन सच यह है कि बिहार के लोग दुनिया के हर कोने में सफलता की कहानियां लिख रहे हैं।

‘हमारे समर्थक कोई गड़बड़ी न करें’

बाबा बागेश्वर ने अपने समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में अनुशासन बनाए रखें और ऐसा कोई कार्य न करें जिससे सनातन धर्म को बदनाम करने का मौका मिले। उन्होंने कहा, “हम नहीं चाहते कि हमारे कारण कोई भी स्थिति बिगड़े। हम चाहते हैं कि सनातन धर्म की छवि उज्ज्वल बनी रहे और इसका प्रचार-प्रसार शांति से हो।”

विधायक चंद्रशेखर ने क्या कहा था?

गौरतलब है कि राजद विधायक चंद्रशेखर ने कुछ दिन पहले बयान दिया था कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जेल में डाल देना चाहिए, क्योंकि वे संविधान विरोधी बातें करते हैं। उन्होंने शास्त्री की तुलना राम रहीम और आसाराम से करते हुए कहा कि अगर उनकी गहन जांच हो तो कई राज खुल सकते हैं।

सनातन धर्म को रोकना संभव नहीं – धीरेंद्र शास्त्री

इस बयान पर पलटवार करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “राम के देश में रामकथा को रोकने की बात करना व्यर्थ है। यह असंभव है। जब तक तन में जान रहेगी, हम राम के लिए जिएंगे और राम के लिए ही मरेंगे।”

बाबा बागेश्वर का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और इसे लेकर सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। बिहार में अगले कुछ दिनों तक इस मुद्दे पर राजनीतिक सरगर्मियां बनी रहने की संभावना है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD