रामचरितमानस पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की विवादित टिप्पणी पर जेडीयू ने आरजेडी पर हमला बोला है। जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आरजेडी नेताओं पर बीजेपी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आरजेडी नेता बीजेपी की पिच पर जाकर खेल रहे है, ऐसे बयानों पर रोक लगानी चाहिए। दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता दल ने कुशवाहा को सार्वजनिक बयानबाजी न करने की नसीहत दी है।
देखें वीडियो, तेजस्वी यादव को बहुत बोले उपेंद्र कुशवाहा, बीजेपी के साथ हैं क्या जो गाली दे रहे नीतीश कुमार को…#UpendraKushwaha #JDU #TejahswiYadav #RJD #Bihar #BiharNews #बिहार_न्यूज़ #बिहार #LiveCities pic.twitter.com/xBH53sAloz
— Live Cities (@Live_Cities) January 14, 2023
जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि शिक्षा मंत्री द्वारा रामचरितमानस पर की गई टिप्पणी से बीजेपी को फायदा पहुंच रहा है। उन्होंने जिस विषय पर कहा, उस पर बहस होगी तो वो एजेंडा बीजेपी का होता है। ये तो बीजेपी की फील्ड में जाकर उनकी पिच पर खेलने जैसा हो गया। इससे सीधा बीजेपी को ही लाभ होगा।
कुशवाहा ने कहा कि आरजेडी के नेता बीजेपी को फायदा पहुंचा रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में इन लोगों की बयानबाजी पर रोक क्यों नहीं लग रही है। जनता को आशंका रहती है कि आरजेडी वाले कहीं अंदरखाने बीजेपी से मिले हुए तो नहीं हैं।
पार्टी कमजोर हो रही है तो स्वाभाविक रूप से पार्टी से जुड़े हुए कोई भी व्यक्ति को चिंता होगी। इसका मकसद यही है कि पार्टी इस पर ध्यान दे। सबको मालूम है कि पहले की तुलना में पार्टी कमजोर हुई है लेकिन इसे मजबूत बनाना है इस पर पार्टी में चर्चा होगी: उपेंद्र कुशवाहा,JDU,पटना, बिहार pic.twitter.com/8QdxBRziI7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2023
उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान पर आरजेडी ने पलटवार किया है। आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने शनिवार को रामचरितमानस से जुड़े विवाद को लेकर कहा कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने एक-दो दोहे के संदर्भ में अपनी बातें कही हैं। उपेंद्र कुशवाहा को इस विषय पर बात करनी है तो वे आरजेडी के शीर्ष नेतृत्व यानी लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी से बात कर लें। उन्हें मीडिया के माध्यम से बातें नहीं करनी चाहिए। तिवारी ने कहा कि महागठबंधन सरकार की स्थिति ऑल इज वेल है, भगवान श्रीराम सभी के आराध्य हैं और उनके जीवन दर्शन को अपने चरित्र में उतारना चाहिए।