सिवान में अपनी भांजी के प्यार में पागल की शर्मनाक करतूत सामने आई है। शादी की नीयत से वह भांजी को लेकर फरार हो गया। 15 दिन बीत जाने के बाद भी जब उसका सुराग नहीं मिला तो आक्रोशित लोगों ने थाने पर हंगामा किया। मामला जिले के सिसवन थाना के एक गांव का है। पिता ने बेटी के अपरहण की प्राथमिकी अपने साले पर दर्ज कराई है।

दरअसल, सीवान के सिसवन थाने में एक होमगार्ड जवान ने अपनी पुत्री को अगवा किए जाने का केस दर्ज कराया। जवान ने अपने साले सोनु कुमार पर बेटी को भगाने का आरोप लगाया। कहा गया है कि उसके साले यानी लड़की के मामा द्वारा शादी की नीयत से उसे भगा लिया है। पिता के बयान पर लड़की के अपहरण का मामला दर्ज कराया है। इसके साथ ही बेटी की बरामदगी की मांग को लेकर अपह्रत की मां थाने में ही धरने पर बैठ गई।

अपह्रत की मां ने बताया कि उसकी पुत्री बीते 8 मई को सुबह में शौच करने के लिए घर से बाहर निकली। उसके बाद वह अपने घर पर नहीं पहुंची। काफी खोजबीन की गई। बाद में यह पता चला कि युवती के मामा ने ही शादी की नीयत से उसका अपहरण कर लिया है। इसके बाद परिजनों ने 11 तारीख को इसकी शिकायत थाने में दर्ज करवाई। इस मामले में गांव के ही दीपक सिंह एवं उसकी पत्नी ज्योति कुमारी समेत अपहरणकर्ता सोनू कुमार सिंह को अपहरम का अभियुक्त बनाया गया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस इसकी जांच में जुटी है लेकिन, अबतक इस लड़की का कोई सुराग नहीं मिलने से गांव वालों में भारी आक्रोश है।

अपहृता की बरामदगी और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को थाना गेट पर उसकी मां व परिजनों ने हंगामा व धरना शुरू कर दिया। थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज से बातचीत होने व दोषियों पर कार्रवाई के आश्वासन के लगभग दो घंटे के बाद धरना समाप्त कर दिया गया। थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि केस के आईओ बदल दिया गया है। मामला प्रेम प्रसंग का है। लड़की की छानबीन के लिए पुलिस कार्रवाई तेज कर दिया है।

Source : Hindustan

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD