बिहार में नाइट कर्फ्यू का ऐलान हो गया है. मंगलवार को हुई सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन की बैठक में इस बात का फैसला हुआ.अब राज्य में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. इसके साथ ही स्कूलों को बंद करने का फैसला बैठक में किया गया है.
अब राज्य में 6 जनवरी से 21 जनवरी तक कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे जबकि 9वीं कक्षा से ऊपर क्लास 50 फीसदी संख्या के साथ या फिर स्कूल प्रबंधन के अनुसार वर्चुअल चलेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार और समाज सुधार अभियान 21 जनवरी तक स्थगित किया गया है.
वहीं, पार्क, जिम, सिनेमा हाल, मॉल और मंदिर को 6 से 21 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. जबकि शादी और श्राद्ध कर्म में अधिकतम 50 लोग ही उपस्थिति रह सकते हैं. सभी पूजा स्थल श्रद्धालुओं के लिए अगले आदेश तक बन्द रहेंगे. केवल पुजारी ही पूजा कर सकेंगे. सिनेमा हॉल/ जिम/पार्क/ क्लब/ स्टेडियम/ स्वीमिंग पूल पूर्णतः बन्द रहेंगे.
रेस्टोरेंट/ ढाबे आदि 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे. शादी विवाह में अधिकतम 50 व्यक्ति तथा अन्तिम संस्कार में 20 व्यक्ति की अनुमति होगी. सभी राजनीतिक/ सामुदायिक/ सांस्कृतिक सार्वजनिक आयोजनों में अधिकतम 50 व्यक्ति की अनुमति होगी. परंतु इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. शॉपिंग मॉल पूर्णतः बन्द रहेंगे.