सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती फिजिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन में क्वालिफाई हुए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. वे सभी उम्मीदवार जो कांस्टेबल PET और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन राउंड के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना रिजल्ट केंद्रीय चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट pdf फॉर्मेट में जारी की गई है जिसे उम्मीदवार डाउनलोड भी कर सकते हैं.
Bihar Police Constable PET Result 2021: ऐसे करें डाउनलोड स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं. स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे सबसे पहले लिंक पर जाएं. स्टेप 3: कांस्टेबल भर्ती रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. स्टेप 4: एक pdf फाइल आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी. स्टेप 5: जारी रिजल्ट में अपना नाम चेक करें और अपने पास सेव कर लें.
जो उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन में क्वालिफाई हुए हैं, वे अब ड्राइविंग टेस्ट में शामिल होने के पात्र हैं. केंद्रीय चयन बोर्ड कॉन्स्टेबल (CSBC) द्वारा जारी संक्षिप्त अधिसूचना के अनुसार, ड्राइविंग टेस्ट (DET) मई 2021 में आयोजित किया जाएगा. ड्राइविंग टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवार ही फाइनल भर्ती के लिए पात्र होंगे. अन्य सभी जानकारियां उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेंगी.
रिजल्ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
Input: Aaj Tak