बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के लिए 21,391 पदों पर लिखित परीक्षा सात अगस्त से 28 अगस्त के बीच छह चरणों में आयोजित की जाएगी। दस माह पहले रद्द की गई इस परीक्षा में राज्य के सभी जिला मुख्यालयों के 545 केंद्रों पर 17 लाख 87 हजार 720 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा हर दिन एक ही पाली में दोपहर 12 से 2 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में सुबह 9:30 बजे से प्रवेश मिलेगा, जबकि 10:30 बजे प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। ई-प्रवेशपत्र और पहचान पत्र के साथ ही प्रवेश की अनुमति होगी।

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। परीक्षा की तारीखें सात, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को निर्धारित की गई हैं। हर दिन ढाई से तीन लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। सात अगस्त को जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा है, उनका एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। हर चरण की परीक्षा से एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

पिछली बार अक्टूबर 2023 में हुई सिपाही भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। अब इसे नए सिरे से आयोजित किया जा रहा है। कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारियों को समन्वयन और जिला पुलिस अधीक्षकों को सहायक समन्वयक नियुक्त किया गया है। सभी पुलिस थानों को चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है। साइबर थाना और आर्थिक अपराध इकाई द्वारा सोशल मीडिया पर निगरानी शुरू कर दी गई है।

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर पेन-पेंसिल लाने की अनुमति नहीं होगी, परीक्षा कक्ष में ही पेन और पेंसिल दी जाएगी। परीक्षा की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में होगी और इसका लाइव प्रसारण पटना मुख्यालय में देखा जाएगा। बायोमिट्रिक मशीन से अभ्यर्थियों के दोनों हाथों के अंगूठे के निशान लिए जाएंगे।

अध्यक्ष ने अपील की है कि सभी अभ्यर्थी शांतिपूर्वक और नियमानुसार परीक्षा दें। सोशल मीडिया की किसी भी भ्रामक सूचना या व्यक्ति के बहकावे में न आएं। हाल ही में पारित विधेयक के अनुसार, परीक्षा में गड़बड़ी करने पर दस वर्ष तक की जेल और एक करोड़ तक जुर्माने का प्रावधान है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD