पटना : ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वालों के लिए खुशखबरी है। आपका ड्राइविंग लाइसेंस फेल हो गया है तो घबड़ाने की जरूरत नहीं है। एक साल तक कोई जु’र्माना नहीं लगेगा लेकिन एक साल बाद रिन्युअल कराने पर दोबारा लर्निंग लाइसेंस बनाना पड़ेगा। वहीं, चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर एक हजार रुपये का चालान क’ट जाएगा।

पहले ड्राइविंग लाइसेंस फेल होने के एक महीने बाद से ही जुर्माना लगाना शुरू हो जाता था। यही नहीं चालान भी कटता था। पथ परिवहन कानून 2019 आने के बाद वाहन चालकों को एक और सहूलियत दी गई है। ड्राइविंग लाइसेंस फेल होने के एक साल पहले भी रिन्युअल करा सकते हैं। रिन्युअल के लिए कोई अतिरिक्त पैसा भी नहीं लगेगा। नियमों में सख्ती के बाद रिन्युअल कराने वाले लोगों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। पहले जहां 50-60 रिन्युअल के लिए आवेदन आते थे अभी तीन सौ से अधिक आवेदन आ रहे हैं। बता दें कि लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए राशि बढ़ा दी गई है। पहले जहां 750 रुपये लगते थे अभी 790 रुपये हो गये हैं।

ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने वाले 256 वाहनों के चालकों से ऑन स्पॉट 2.59 लाख जुर्माना वसूला गया। जिन लाेगाें ने जुर्माना नहीं दिया उनके 65 वाहनों काे ट्रैफिक पुलिस ने जब्त कर लिया। बुधवार काे विशेष जांच अभियान का नेतृत्व प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने किया। उन्हाेंने कहा कि एक सप्ताह तक चलने वाले विशेष जांच अभियान के दाैरान लाइसेंस, इंश्योरेंस, पॉल्यूशन से संबंधित कागजात की जांच की जाएगी। ऑन  स्पॉट जुर्माना नहीं जमा करने वाले चालकों के वाहनों काे जब्त कर गांधी मैदान में रखने का आदेश ट्रैफिक एसपी और  जिला परिवहन पदाधिकारी काे दिया गया है। माैके पर डीएम कुमार रवि, ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकारी के सचिव सुशील कुमार, डीटीओ अजय कुमार ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

अवैध पार्किंग और यातायात नियमों के उल्लंघन करने के आरोप में शुक्रवार को शहर के कई प्रमुख जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें मुख्य रूप से पुनाईचक मोड, हड़ताली मोड, बोरिंग रोड चौराहा,आयकर गोलंबर, डाकबंगला चौराहा, पटना जंक्शन, भटटाचार्या चौक, राजेंद्रनगर पुल के नीचे, मलाही पकडी चौक, जेपी सेतु के दक्षिणी छोर, सगुना मोड, बिहार म्युजियम के सामने, कारगिल चौक के समीप, भूतनाथ मोड के समीप शामिल है। अभियान सुबह 11 बजे से दो बजे तथा शाम को चार बजे से पांच बजे तक चलाया गया। शनिवार को भी वाहन चेकिंग अभियान चलेगा।

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.