पटना। बिहार पुलिस अपराध नियंत्रण के लिए घर-घर जाकर आमलोगों की परेशानियों की जानकारी लेगी। पुलिस मुख्यालय ने ‘नो योर पब्लिक, नो योर पुलिस’ (जनता को जानें, पुलिस को जानें) अभियान की शुरुआत करने का फैसला लिया है। यह एक महीने तक चलेगा।
पुलिसकर्मी अपने क्षेत्राधिकार वाले इलाके के विभिन्न मुहल्लों में जाकर लोगों से कानून-व्यवस्था से जुड़ी परेशानियों, उनके यहां रहने वाले छात्रों, किराएदारों, मुहल्ले में डर या भय का माहौल पैदा करने वाले, धमकी देने वाले लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार के अनुसार इस अभियान के माध्यम से लोगों के बीच पुलिस जाएगी और आमलोगों के जुड़ने से अपराध की रोकथाम को लेकर बेहतर समन्वय बनेगा। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर शहरी क्षेत्रों के बाहरी इलाकों में टीओपी (टाउन आउट पोस्ट) को सक्रिय किया गया है। पुलिस मुख्यालय के आलाधिकारियों ने जब जानकारी ली तो पाया गया कि पटना में 106 टीओपी पूर्व से ही स्वीकृत है, किंतु इनमें अधिकांश निष्क्रिय है। इसके बाद, इनमें से 75 टीओपी को सक्रिय किया गया है। शेष 31 टीओपी को भी जल्द ही सक्रिय किया जाएगा।
Source : Hindustan