गाड़ी चलाने और वर्दी पहनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह एक शानदार मौका है। बिहार पुलिस में चालक सिपाही के 4361 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। पुलिस मुख्यालय ने इससे संबंधित प्रस्ताव गृह विभाग को भेज दिया है, और नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद है।
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है। साथ ही, छोटे और बड़े वाहन चलाने की दक्षता भी अनिवार्य है। चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी, जिसमें पहले लिखित परीक्षा और फिर वाहन चलाने का कौशल परीक्षण शामिल है। अंतिम चयन मेधा सूची के आधार पर होगा।
बिहार सरकार ने महिलाओं के लिए 35% आरक्षण का प्रावधान किया है, जो इस भर्ती प्रक्रिया में भी लागू होगा। इससे महिला अभ्यर्थियों को बड़ी संख्या में अवसर मिलेंगे।
फिलहाल, बिहार पुलिस में चालक सिपाही के 8276 स्वीकृत पद हैं, लेकिन इनमें से लगभग 4800 पद खाली हैं। नई भर्ती के बाद यह कमी काफी हद तक पूरी हो जाएगी। वर्तमान में चालक सिपाही की कमी के कारण निजी चालकों की सेवाएं ली जाती हैं, जिन पर कई बार गड़बड़ी और अनियमितता के आरोप लगते रहे हैं।
यह बहाली न केवल पुलिस बल को मजबूत बनाएगी, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार का एक बड़ा अवसर भी साबित होगी।