एक तरफ जहां ठंड लोगों की परेशानियां बढ़ाए हुए है, वहीं प्रदूषण (Pollution) में बिहार के शहरों का वातावरण को और जहरीला बना दिया है. पूरे देश भर के शहरों के जारी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के मुताबिक बिहार का मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है. मुजफ्फरपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स पिछले दिनों 453 तक पहुंच गया जिसे सबसे खतरनाक स्थिति माना जाता है.

देशभर में लखनऊ प्रदूषित शहरों के लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहा, जिसका एयर क्वालिटी इंडेक्स 406 रिकॉर्ड किया गया. इसी साल जनवरी में भी मुजफ्फरपुर देश का सबसे प्रदूषित शहर घोषित हुआ था।लगभग 11 महीने के बाद मुजफ्फरपुर एकबार फिर सबसे प्रदूषित शहर बन गया है. एक दिन के भीतर मुजफ्फरपुर का प्रदूषण लगभग दुगुना हुआ हुआ है. मुजफ्फरपुर शहर का प्रदूषण स्तर पिछले 24 घंटो के भीतर आश्चर्यजनक रूप से बढकर देश के सबसे खराब स्थिति में शामिल हो गया.

24 घण्टा पहले मुजफ्फरपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 248 रिकॉर्ड किया था पर बढ़ते ठंढ़ के साथ यह बढकर 453 तक पहुंच गया. मौसम जानकारों के मुताबिक ठंढ़ बढ़ने से धूल कण और जहरीले गैस संघनित हो जाते हैं जिससे वातावरण में वो नीचे तैरते रहते हैं. पटना का भी एयर क्वालिटी 350 के पार हो गया है. मुजफ्फरपुर के साथ पटना की हवा भी अच्छी नहीं है. यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स भी 350 के पार हो गया है. पटना के वातावरण में एआईक्यू लगातार 350 के पार रह रहा है. लॉकडाउन के दौरान स्थिति थोड़ी सुधरी थी पर अनलॉक होने के बाद फिर से वातावरण में जहर घुलना शुरू हो गया है.

Input: News18

rama-hardware-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD