बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2019-22 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा 26 जुलाई से शुरू होगी। दो अगस्त तक आनर्स पेपर की परीक्षा होगी। इसके बाद तीन से 23 अगस्त तक जेनरल पेपर की परीक्षा ली जाएगी। विश्वविद्यालय की ओर से सभी कालेजों को इसकी सूचना भेज दी गई है। बताया गया है कि सभी विषयों को पांच ग्रुप में बांटा गया है। परीक्षा दो पालियों में होगी।
पहली पाली सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली दोपहर 2:00 से संध्या पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक डा.संजय कुमार ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी कालेजों को 20 जुलाई से एडमिट कार्ड आनलाइन भेजा जाएगा। कालेज इसे प्रिंटआउट कर प्राचार्य से हस्ताक्षर मुहर करा विद्यार्थियों में वितरित कराएंगे।
एक लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा में एक लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय ने वैशाली, सीतामढ़ी, मोतिहारी, बेतिया, बगहा और मुजफ्फरपुर में कुल 40 केंद्र बनाया है। इन केंद्रों पर कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा के आयोजन को लेकर केंद्राधीक्षकों को जिम्मा दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक डा.संजय कुमार ने बताया कि इसकी प्रायोगिक परीक्षा का भी कार्यक्रम शीघ्र जारी किया जाएगा। वहीं परीक्षा समाप्त होने के एक से डेढ़ महीने के भीतर इसका परिणाम जारी किया जाएगा। इसके तीसरे वर्ष की परीक्षा भी दिसंबर से पहले आयोजित की जाएगी।
ग्रुप : विषय
ए- संस्कृत, म्युजिक, अर्थशास्त्र, इलेक्ट्रानिक्स, गणित, ङ्क्षहदी और समाजशास्त्र
बी- रसायनशास्त्र, भौतिकी, गृहविज्ञान, राजनीति विज्ञान
सी- इतिहास, भोजपुरी, पीके एंड जे, बंगाली
डी- जूलाजी, अंग्रेजी, मैथिली, पर्सियन, एलएसडब्ल्यू, दर्शनशास्त्र, एआइएच एंड सी, बाटनी, भूगोल
ई- कामर्स, मनोविज्ञान और उर्दू
पहली पाली – 9 – 12 बजे
ग्रुप – तिथि – पेपर
ए – 26 जुलाई – पेपर – 3
सी – 27 जुलाई – पेपर – 3
ई – 28 जुलाई – पेपर – 3
बी – 29 जुलाई – पेपर – 4
डी – 2 अगस्त – पेपर – 4
दूसरी पाली – 2 – 5 बजे
ग्रुप – तिथि – पेपर
बी – 26 जुलाई – पेपर – 3
डी – 27 जुलाई – पेपर – 3
ए – 28 जुलाई – पेपर – 4
सी – 29 जुलाई – पेपर – 4
ई – 2 अगस्त – पेपर – 4
Source: Dainik Jagran