बीआरए बिहार विश्वविद्यालय परिसर स्थित गांधी कूप सहित अन्य धरोहरों की सुरक्षा को लेकर सुरक्षित एवं व्यवस्थित परिसर बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। परिसर में जगह-जगह ड्रॉप गेट होंगे तथा मुख्य गेट पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
परिसर प्रदूषण मुक्त हो इसके लिए एक से दूसरी जगह जाने के लिए ई-रिक्शा का परिचालन किया जाएगा। सुरक्षित व व्यवस्थित परिसर अभियान को लेकर एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ.ओपी राय ने विवि थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद के साथ बैठक की। साथ ही प्राचार्य ने पूरे प्रोजेक्ट से नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा को अवगत कराते हुए सहयोग की मांग की।
एलएस कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय व कॉलेज परिसर ऐतिहासिक स्थल है। यहां की सांस्कृति धरोहरों की सुरक्षा व शैक्षणिक वातावरण को व्यवस्थित करने के लिए नई व्यवस्था की कवायद चल रही है। सुरक्षा में निजी जवानों के साथ जिला पुलिस बल व होमगार्ड तैनात किए जाएंगे। इसके लिए उन्होंने अपने स्तर से पहल शुरू कर दी है।
नगर विकास एवं आवास मंत्री से मिले हैं तथा कुलपति को भी अपने प्रोजेक्ट से अवगत कराएंगे। कुलपति, कर्मचारियों, शिक्षक व विवि अधिकारियों के सहयोग से सुरक्षा और अनुशासन चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा।
छात्र, कर्मी, परिसर की सुरक्षा
विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष ने बताया कि एलएस कॉलेज परिसर के गेट व अंदर अगर ड्रॉप गेट होगा तो छात्र-छात्राओ, प्रोफेसर व कर्मियों के साथ वहां जो ऐतिहासिक धरोधर हैं उनके संरक्षण व सुरक्षा में सहयोग मिलेगा। बाहर से जो पर्यटक आते हैं उनको भी पार्क के दर्शन में सहूलियत मिलेगी।
इस बारे में नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा शिक्षा के सबसे बड़े केंद्र बीआरए बिहार विश्वविद्यालय व एलएस कॉलेज परिसर की ऐतिहासिक धरोहरों की सुरक्षा व प्रदूषणमुक्त, सुरक्षित व व्यवस्थित परिसर बनाने में वह हर सहयोग करेंगे। एलएस कॉलेज प्राचार्य की पहल सराहनीय है।
सुरक्षित परिसर को ये है व्यवस्था
– एलएस कॉलेज मुख्य गेट, आरबीबीएम कॉलेज गेट, खबड़ा रोड, पानी टंकी चिल्डें्रस पार्क, कॉमर्स विभाग, विवि थाना के पास ड्रॉप गेट बनेंगे।
– एलएस कॉलेज के मुख्य गेट पर बाइक व कार पार्किंग बनेगी। वहां से अंदर आने के लिए ई-रिक्शा चलेगा।
– दामुचक व होम फॉर होमलेश से विवि आने वाले को ऑडिटोरियम परिसर में वाहन लगाना होगा।
– ई-रिक्शा से एलएस कॉलेज परिसर में गांधी पार्क, हर्बल गार्डन पार्क, चिल्ड्रेंस पार्क, आचार्य कृपलानी पार्क, राजेंद्र बाबू पार्क में सपरिवार घूमने व गांधी कूप के दर्शन का अवसर मिलेगा।
– एलएस कॉलेज परिसर में घुसने के साथ मे आई हेल्प यू सेंटर की स्थापना होगी। इस पर एनएसएस, एनसीसी व पुलिस पाठशाला के छात्र अनुशासन बनाने में सहयोग करेंगे।
– विवि व कॉलेज कर्मियों, शिक्षक, प्राचार्य और अन्य अधिकारियोंं की बाइक व वाहन के लिए लोगो जारी होगा। वे एक से दूसरी जगह जाने में अपने निजी वाहन का प्रयोग कर सकेंगे।
Input : Dainik Jagran