बिहार के एक लड़के हर्ष राजपूत ने यूट्यूब से कमाई करके 50 लाख की ऑडी कार खरीद ली है। हर्ष कॉमेडी वीडियो बनाते हैं। जिसमें वो गाली गलौज का इस्तेमाल करते है। इन्हीं शब्दों का प्रयोग करने से यूट्यूब पर इतने लोग उनका वीडियो देखते हैं। हर्ष राजपूत के यूट्यूब चैनल पर 33 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। जबकि उनका सबसे पॉपुलर वीडियो को 2 करोड़ बार देखा गया है।
कोविड महामारी के दौरान जब भारत में लॉकडाउन लगाया गया तो इसका सबसे ज्यादा प्रभाव रोजगार पर पड़ा। कई लोग बेरोजगार हो गए। उसी टाइम हर्ष राजपूत ने यूट्यूब का सहारा लिया और उन्हें बंपर सफलता भी मिली।
27 साल के हर्ष राजपूत YouTube पर कॉमेडी वीडियो बनाते हैं. उनके वीडियो में Bad Words का इस्तेमाल होता है जिसकी वजह से उन्हें चेतावनी देनी होती है कि कुछ लोगों को वीडियो पसंद नहीं आ सकता है. हालांकि, हर्ष राजपूत के चैनल पर 33 लाख सब्सक्राइबर्स हैं।
27 साल के हर्ष राजपूत का सबसे लोकप्रिय वीडियो 10 मिनट का है, जिसे 2 करोड़ बार देखा गया है।उनके कुछ स्क्रिप्टेड वीडियो में ऐसी एक्टिंग होती है कि कुछ लोगों को घटना के सच होने का धोखा हो जाता है, खासकर तब जब वीडियो का एक हिस्सा वायरल हो जाता है।
27 साल के हर्ष राजपूत बिहार के औरंगाबाद के जसोइया गांव के रहने वाले हैं। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल खोला था, जो अब काफी पॉपुलर हो चुका है। हर्ष के मुताबिक उन्होंने यूट्यूब से अपनी सर्वाधिक कमाई 8 लाख रुपए की है। इसके अतिरिक्त वो ब्रांड प्रमोशन से कमाई कर लेते है।
हर्ष के परिवार की बात करें तो उनके पिता बिहार पुलिस में होमगार्ड रह चुके है।वहीं हर्ष खुद को एक्टर बताते हैं। हर्ष अपनी वीडियो में रिपोर्टर की भूमिका निभाते है। हर्ष ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में थिएटर किया और उसके बाद मुंबई चले गए। इसी दौरान कोरोना आ गया और उन्हें वापस घर लौटना पड़ा। घर लौट कर उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की।
बता दें कि यूट्यूब की कमाई से हर्ष ने एप्पल की घड़ी और होंडा सिटी कार खरीदी। हाल ही में उन्होंने 50 लाख रुपये की ऑडी A4 कार खरीदी है। इतना ही नही अपने घर का लोन चुका हैं उन्होंने उसे नीलम होने से भी बचाया है।