तमिलनाडु में बिहारी मज़दूरों के साथ हो रहे हिंसा मामले में सियासत गर्म हो रही है। अब इस पूरे मामले को लेकर ‘यूपी में का बा’ फेम सिंगर नेहा सिंह राठौर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। नेहा सिंह राठौर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पलायन बिहार के लोगों की मजबूरी बन चुकी है।
आपको बता दें कि नेहा सिंह राठौर अपने एक दिवसीय दौरे पर राजधानी पटना पहुंची थी। इस दौरान जब उनसे तमिलनाडु मामले को लेकर सवाल पूछा गया तो भोजपुरी लोक गायिका ने कहा कि बिहार में शिक्षा और रोजगार की जो स्तिथि हैं उसके चलते लोगों को यहां से पलायन करना करना पड़ता है। इस दौरान उन्होंने साफ तौर पर कहा कि, वो खुद को भी प्रवासी मजदूर ही मानती है। नेहा सिंह ने कहा कि उन्हें अच्छी तरह से मालूम है कि वहां उनके साथ क्या बर्ताव किया जाता है। लेकिन वो लोग भी मजबूर है, आखिर क्या करें यहां रोजगार ही नहीं है।
पत्रकारों से बात करते नेहा सिंह राठौर ने बिहार सरकार पर भी हमला बोला। सरकार पर हमलावर होते हुए नेहा ने कहा कि पिछले 15 और 17 सालों से जो लोग सरकार चला रहे हैं वो लोग बिहार के विकास पर ध्यान नहीं दे रहे। इसी कारण यहां से लोग बहार जाने के लिए मजबूर हैं। अब उनके ऊपर हमले हो रहे है। सरकार में बैठे इन नेताओं से सवाल किया जाना चाहिए कि आखिर ऐसा माहौल क्यों बन रहा है और इसके किए दोषी कौन है।
इसके आगे नेहा सिंह राठौर ने कहा कि, तमिलनाडु हिंसे को लेकर बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम से सवाल किया जाना चाहिए कि ये लोग आखिकार कोई सुध क्यों नहीं ले रहे हैं। इस मामले में दोनों का बयान भी अलग – अलग आ रहा है। मैं इस मामले में सरकार से उचित जांच की मांग करती हूं।