बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री का बिहार में जमकर जादू चला। भक्तों और लोगों के बीच बाबा बागेश्वर की दीवानगी का आलम ये रहा कि धीरेंद्र शास्त्री की एक झलक पाने के लिए पटना एयरपोर्ट पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। और अब पुलिस महकमे में भी बाबा के शुभचिंतक बहुत हो गए हैं। बिहार के आईपीएस अरविंद पांडेय ने भी बाबा बागेश्व र की सुरक्षा की चिंता जताते हुए मांग की है बाबा बागेश्वर को जेड प्लस सुरक्षा मिले। अरविंद पांडेय बिहार के पुलिस महानिदेशक नागरिक सुरक्षा के पद पर तैनात हैं।

आईपीएस अरविंद पांडेय ने ट्वीट कर कहा कि Z+Security की इस देश में सर्वाधिक आवश्यकता श्री बागेश्वर धाम सरकार के आदरणीय पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी को है।

बिहार के कई नेताओं को मिली जेड प्लस सुरक्षा

आपको बता दें हाल ही में केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय लोक जनता दल (रालोजद) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की सुरक्षा में बढ़ोतरी करते हुए जेड कैटगरी की सुरक्षा देने का ऐलान किया। इससे पहले लोजपा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी की सुरक्षा जेड प्लस कर दी थी। जिसके बाद अब बिहार के डीजी अरविंद पांडेय ने बाबा बागेश्वक की सुरक्षा जेड प्लस करने की मांगद उठा दी है।

nps-builders

डीजी अरविंद पांडेय पहले भी कर चुके हैं बाबा की तारीफ

इससे पहले भी आईपीएस अरविंद पांडेय बाबा बागेश्वर की तारीफों के पुल बांधते रहे हैं। अरविंद पांडेय ने बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री को लेकर ट्वीट करते हुए कहा था कि एक बार फिर बिहार ने ही सिद्ध किया है कि ईश्वरीय शक्तियों का चमत्कार क्या और कैसे होता है। ज्यों ज्यों सुरसा मुख बढ़ा, बढ़े पवनसुत दून, देव करें अर्पित उन्हें कोटिक दिव्य प्रसून। बिहार का दैवी संपत्ति से संपन्न जन समुदाय श्री हनुमान जी महाराज के लिए कोटि कोटि पुष्प अर्पित कर रहा है।

बिहार में बाबा पर सियासत

बाबा बागेश्वर के बिहार दौरे को लेकर जमकर सियासत हुई। कहीं बाबा के पोस्टर फाड़े गए, कई कालिख पोती गई। वहीं सियासी बयानबाजी का दौर भी खूब चला। बाबा के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर महगठबंधन सरकार ने जमकर बीजेपी को घेरा। आरजेडी ने तो यहां तक कह दिया कि हमारा अंदेशा सही साबित हो रहा है। बाबा भाजपा और आरएसएस के राजनीतिक एजेंडा को चलाने के लिए पटना आए हैं।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD