दरभंगा के घनश्यामपुर प्रखंड के गनौन की निवासी नीना सिंह को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की कमान सौंपी गई है। वह सीआईएसएफ की पहली महिला महानिदेशक हैं। नीना गणेश लाल दास व पुन्यप्रभा दास की सबसे बड़ी पुत्री हैं।
तीन भाई तथा तीन बहनों में सबसे बड़ी नीना सिंह ने अपनी पढ़ाई पटना और दिल्ली में पूरी की है। इनके माता-पिता पटना में रहते थे। नीना सिंह के डीजी बनने की खबर मिलते ही गनौन गांव सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। राजस्थान कैडर की आईपीएस नीना की शादी राजस्थान कैडर के आईएएस रोहित कुमार सिंह से हुई है। नीना सिंह वर्ष 2005 में पुलिस पदक से सम्मानित हो चुकी हैं। इसके अलावा वे सीबीआई की संयुक्त निदेशक के रूप में काम करते हुए कई हाई प्रोफाइल मामलों की जांच का भी हिस्सा रह चुकी हैं। नीना सिंह अर्थशास्त्रत्त् में नोबल पुरस्कार विजेताओं अभिजीत बनर्जी तथा एस्थर डुफलो के साथ शोध पत्रों का सह लेखन भी कर चुकी हैं। इससे पूर्व नीना सिंह राजस्थान की पहली महिला डीजी और सीआईएसएफ के विशेष महानिदेशक के पद पर तैनात थीं।
Source : Hindustan