बिहार के सारण की रीत मयूर सिंह ने मिस इको टीन प्रतियोगिता 2023 का खिताब जीता है। मशरक थाना क्षेत्र के बड़हिया टोला गांव के रहने वाले डॉ.राकेश कुमार सिंह की बेटी रीत ने राजस्थान के जयपुर के आमेर में आयोजित प्रतियोगिता में प्रदेश का मान बढ़ाया है।

May be an image of 7 people and text

वहीं रीत के विजेता घोषित होने के बाद पूरे गांव में खुशी का माहौल है। रीत मयूर के परिजनों को बधाई देने के लिए घर के बाहर लोगों की भारी भीड़ जुट गई है।बता दें कि स्टार प्रोडक्शन की तरफ से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें अलग-अलग राज्यों से 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इन सभी प्रतियोगियों की उम्र 14 से 19 साल थी।

रीत मयूर पटना की जीडी गोयनका की वर्ग 12वीं की छात्रा है। 17 जुलाई को राजस्थान के आमेर में कॉम्पिटिशन का आयोजन हुआ था। रीत मयूर इस प्रतियोगिता को जीतने वाली बिहार की पहली लड़की है। अब 2024 में मिश्र में आयोजित प्रतियोगिता में वो भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

May be an image of 2 people and text that says "MISS IN 23 MISS ECO TEEN INDIA 2023 30 C LดวE"

रीत के पिता डॉ.राकेश कुमार सिंह सीवान जिले के बसंतपुर सरकारी अस्पताल में चिकित्सक के पद पर हैं जबकि मां उषा सिंह गृहणी हैं।

nps-builders

Passionate and seasoned News Editor with a keen eye for impactful stories and a commitment to journalistic excellence. Over 3 years of experience in the dynamic field of news editing, ensuring accuracy,...