जेद्दा (सऊदी अरब)। आईपीएल के 18वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज से शुरू हो रही है। यह नीलामी जेद्दा में दो दिनों तक चलेगी, जिसमें 577 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी।

नीलामी में 13 वर्षीय बिहार के वैभव सूर्यवंशी सभी के आकर्षण का केंद्र हैं। वह आईपीएल इतिहास में नीलामी में शामिल होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। अनकैप्ड बल्लेबाज के तौर पर सूचीबद्ध वैभव का बेस प्राइस 30 लाख रुपये है।

इस बार विकेटकीपर ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बनने की संभावना है। वहीं, ईशान किशन और मोहम्मद शमी जैसे भारतीय खिलाड़ी भी चर्चा में हैं। आईपीएल की दस टीमों के पास कुल 641.5 करोड़ रुपये का पर्स है, जिससे 204 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD