बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया, ईशान किशन वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज है, यह कारनामा करते ही किशन अब सचिन, रोहित और क्रिस गेल के क्लब में शामिल हो गए हैं।
किशन ने 126 गेदों में बनाया शतक
ईशान किशन ने महज 126 गेंदों में 200 रन की पारी खेली इस दौरान उन्होंने 23 चौके और 9 शानदार छक्के लगाए, ईशान किशन की बल्लेबाजी देखकर विराट कोहली भी खुश नजर आए, वह लगातार किशन का हौसला बढ़ाते रहे, जिससे किशन ने आसानी से दोहरा शतक पूरा कर लिया। ईशान किशन ने वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का कारनामा भी कर दिया है, उन्होंने धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, गेल ने 138 बॉल पर जिम्बाब्वे के खिलाफ दोहरा शतक बनाया था, लेकिन किशन ने महज 126 गेंदों में यह कारनामा किया है।
किशन धवन के साथ ओपनिंग करने के लिए उतरे थे, उन्होंने आज पिच पर आते ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिए और बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर खबर लेनी शुरू कर दी, किशन ने पहले ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए अपना पहला वनडे शतक पूरा किया उसके बाद उन्होंने इसी मैच में दोहरा शतक लगाकर इतिहास बना दिया।
That’s the way to do it. Brilliant from Ishan Kishan. This is the approach that will do Team India a world of good. #INDvsBAN pic.twitter.com/PepchFwFF1
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 10, 2022
ODI में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज
ईशान किशन वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं, सबसे पहले वनडे में दोहरा शतक लगाने का कारनामा सचिन तेंदुलकर ने किया था, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया था, इसके वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, मार्टिन गुप्टिल और क्रिस गेल भी वनडे में दोहरा शतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं।
Source : News24