ब्रिटेन में 14 साल बाद लेबर पार्टी की सरकार बनने जा रही है। भारतवंशी ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी बुरी तरह से हार चुकी है। लेबर पार्टी ने चुनाव में 400 का आंकड़ा पार कर लिया है। हाउस ऑफ कामन्स के चुनाव में अब तक चार भारतवंशी चुनाव जीत चुके हैं। इसमें मौजूदा पीएम ऋषि सुनक, शिवानी राजा, सुएला ब्रेवरमैन और कनिष्क नारायण हैं।
कनिष्क नारायण अलायस गौरव बिहार के रहने वाले हैं। लेबर पार्टी के कनिष्क नारायण ने आम चुनाव में वेल्श के पूर्व सचिव अलुन केर्न्स को पराजित कर दिया। वो अल्पसंख्यक पृष्ठभूमि वाले वेल्स के पहले सांसद बन गए हैं। कनिष्क का जन्म बिहार में हुआ है। उनके परिवार का कनेक्शन मुजफ्फरपुर के सोंधो हाउस से है। जब वो 12 साल के थे तो परिवार के साथ कार्डिफ चले गए थे। कनिष्क ने ऑक्सफोर्ड और स्टैनफोर्ड जैसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रखी है। वो सिविल सेवक भी रह चुके हैं।
Input : Family Members