साइबर अपराध का हब बन रहे नवादा जिले के पकरीबरावां पुलिस अनुमंडल के वारिसलीगंज इलाके में छापेमारी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 01 करोड़ 22 लाख 77 हजार रुपये नगद व एक फॉर्चूनर समेत तीन लग्जरी वाहन बरामद किया। मौके से चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया। जबकि गिरोह का सरगना मिथिलेश प्रसाद समेत कई अपराधी पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग निकले। लेकिन, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

पूरा मामला शुक्रवार की देर रात वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के भवानी बिगहा गांव का है। हैदराबाद की पुलिस भवानी बिगहा गांव छापेमारी करने गयी थी। इस दौरान भुटाली राम के घर पर एक गोदरेज से रुपयों से भरे तीन बड़े एयर बैग बरामद किये गये। तीन बोतल शराब, एपल फोन समेत पांच मोबाइल व कई अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किये गए। जब्त वाहनों में फॉचूर्नर के अलावा एक टाटा हैरियर व एक हुंडई आई 20 कार शामिल है। गिरफ्तार अपराधियों में भवानी बिगहा के मिथिलेश का पिता सुरेंद्र प्रसाद, रामस्वरूप राम का बेटा भुटाली राम तथा शेखपुरा जिले के कसार गांव के राजकुमार महतो का बेटा महेश कुमार एवं शेखपुरा के ही पाची गांव का जितेंद्र कुमार शामिल हैं।

साइबर धोखाधड़ी के मामले में यहां आई थी तेलंगाना की पुलिस

नवादा के एसपी डॉ. गौरव मंगला ने वारिसलीगंज थाना में शनिवार की देर शाम आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए कहा कि तेलंगाना के सायबराबाद में साइबर फ्रॉड से जुड़ा एक मामला दर्ज किया गया था। अपराधियों की तलाश में आयी पुलिस के साथ वारिसलीगंज पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई में कैश व कारें बरामद हुईं। मिथिलेश फायरिंग करते हुए भाग निकला। चार की गिरफ्तारी हुई है। छापेमारी व तलाशी अभियान अभी भी जारी रहेगी। प्रेस कांफ्रेंस में पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा भी मौजूद थे।

तीनों एयर बैग से बरामद किये गये अधिकांश नोट पांच सौ के थे। इनकी गिनती के लिए नोट गिनने वाली मशीन मंगाई गयी। पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा की देखरेख में नोटों की गिनती की गयी। गिनती उपरांत बरामद किये गये कुल रुपयों का खुलासा किया गया।

फायरिंग के बाद पुलिस को पीछे हटना पड़ा

मिथिलेश प्रसाद के घर पर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर अपराधियों ने अचानक फायरिंग कर दी। कुछ देर के लिए पुलिस को पीछे हटना पड़ा। इस बीच साइबर सरगना मिथिलेश प्रसाद समेत उसके कई साथी भाग निकले। मिथिलेश के घर से तीनों लग्जरी गाड़ियां बरामद की गयी। एक कार के भीतर से डेढ़ बोतल शराब भी बरामद की गयी।

अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

भवानी बिगहा गांव में की गयी छापेमारी अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बतायी जाती है। इससे पूर्व करीब चार वर्ष पहले महाराष्ट्र पुलिस ने वारिसलीगंज बाईपास में छापेमारी कर कल्लू नामक एक युवक को 56 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था। जबकि तेलंगाना पुलिस ने दो वर्ष पूर्व देवर व भाभी को 30 लाख नगद के साथ गिरफ्तार किया था।

Source : Hindustan

nps-builders

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *