नवगछिया की सृष्टि चिरानिया ने अपनी मेहनत और लगन से न केवल नवगछिया बल्कि अपने परिवार का नाम भी ऊंचा किया है। सृष्टि को एक अमेरिकन कंपनी में 1.23 करोड़ रुपये का पैकेज मिला है, जिससे उसके परिवार में खुशी की लहर है।
सृष्टि 2018 की मैट्रिक परीक्षा में भागलपुर जिले की टॉपर रही थीं, और उनके परिवार और गुरुजनों को उनकी बड़ी सफलता की उम्मीद थी। सृष्टि के पिता गोपाल चिरानिया कपड़े के व्यवसाय में हैं, जबकि उनकी मां ममता चिरानिया एक गृहिणी हैं। सृष्टि ने बाल भारती विद्यालय नवगछिया से सीबीएसई के तहत मैट्रिक की परीक्षा पास की थी और जिले में टॉप किया था।