आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में बिहार के समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी ने खास जगह बनाई है। 13 वर्षीय वैभव इस ऑक्शन में शामिल सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये तय किया गया है। ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार, वैभव का जन्म 27 मार्च 2011 को हुआ और वर्तमान में उनकी उम्र 13 साल 234 दिन (16 नवंबर 2024 तक) है।
वैभव सूर्यवंशी ने इस साल जनवरी में मुंबई के खिलाफ फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था और वे बिहार की घरेलू क्रिकेट टीम के अहम खिलाड़ी हैं। उनका जन्म समस्तीपुर जिले के मोतीपुर में हुआ था। क्रिकेट के प्रति उनका जुनून बचपन से ही था। उनके पिता संजीव ने पांच साल की उम्र से ही उन्हें नेट प्रैक्टिस करानी शुरू कर दी थी। उन्होंने अपने घर पर ही नेट की व्यवस्था करवाई। इसके बाद वैभव ने समस्तीपुर क्रिकेट एकेडमी में दाखिला लिया और फिर पटना की जीसस एकेडमी में मनीष ओझा से ट्रेनिंग ली।
ऑक्शन में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी 42 वर्षीय जेम्स एंडरसन हैं, जिन्होंने अपना बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये रखा है। एंडरसन ने 2014 के बाद कोई टी20 मैच नहीं खेला है और आईपीएल में कभी हिस्सा नहीं लिया। इस बार उन्होंने आईपीएल में खेलने का फैसला किया है। एंडरसन ने जुलाई 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। वे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं, जिनके नाम 188 टेस्ट में 704 विकेट दर्ज हैं।
आईपीएल 2025 के इस मेगा ऑक्शन में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संगम देखने को मिलेगा, और वैभव सूर्यवंशी जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी भविष्य के सितारे बन सकते हैं।