हम अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बिहार की नौकरियों में राज्य के युवाओं को 80 से 90 प्रतिशत तक स्थान देने की मांग की है।
कहा कि झारखंड समेत देश के 13 राज्यों में स्थानीय नियुक्तियों में अपने राज्य के लड़कों को 70 से 100 प्रतिशत तक मौके दिए जा रहे हैं। उसके विपरीत बिहार में होने वाली बहालियों में बाहर के ही उम्मीदवारों को 70 से 80 प्रतिशत भाग मिल जाता हैं। जैसा कि पिछली बार प्रोफ़ेसर के नियुक्ति मे देखा गया है। पड़ोसी राज्य के लड़के अधिकतर नौकरियां ले जा रहे हैं।
मांझी ने कहा कि बिहार के युवा बाहर के प्रदेशों से भगाए जा रहे हैं और बेरोजगारी का दंश सहने को बाध्य हैं। अच्छी नौकरियां दी नहीं जा रही हैं। इसलिए अन्य राज्यों की भांति बिहार के उम्मीदवारों को राज्य में होने वाली नियुक्तियों में कम से कम 90 प्रतिशत स्थान मिलना चाहिए।
Input : Hindustan