साहेबगंज थाना क्षेत्र के दरिया छपरा गांव के पास एसएच-74 पर सोमवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। भोज से लौट रहे चार बाइक सवारों को तेज रफ्तार डीजे ट्रॉली ने टक्कर मार दी। इस घटना में तैयब मियां (27), उनके पुत्र मो. सलीम, मो. इम्तियाज (15) और मो. नूर महम्मद (36) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मो. रुस्तम (12) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल का इलाज मुजफ्फरपुर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।
घटना के बाद मचा कोहराम
जानकारी के अनुसार, सभी मृतक दरिया छपरा गांव के निवासी थे और भोज खाकर घर लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलने पर साहेबगंज थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा।
ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद डीजे ट्रॉली चालक भागने की कोशिश में एक ऑटो को भी टक्कर मार बैठा। हालांकि, ऑटो चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई। ट्रॉली छोड़कर फरार हुए चालक की तलाश में पुलिस जुटी है।
गांव में शोक की लहर
घटना से दरिया छपरा गांव में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मुखिया पति उदय भगत ने बताया कि चारों बाइक सवार भोज खाकर लौट रहे थे, जब यह दुखद हादसा हुआ। पुलिस ने ट्रॉली को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।