मुजफ्फरपुर: शहर में बाइक चोर गिरोह ने आतंक मचा रखा हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार नवंबर महीने में शहर से 90 से अधिक बाइक की चोरी हुई हैं। हर दिन औसतन 6 बाइक की चोरी हो रही हैं। हर दिन लोग बाइक चोरी के मामले में एफआईआर लिखवाने के लिए थाने आ रहे हैं और कुछ लोग तो आवेदन लेकर थाने का चक्कर काट रहे हैं। पीड़ित लोगों का कहना हैं कि पुलिस सक्रिय होकर चोरों को नही ढूंढ रही हैं।
मालूम हो कि ये बाइक चोर गैंग शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही शादी समारोह का फायदा उठा कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। भीड़ का फायदा उठा कर वो बाइक चोरी कर लेते हैं और इन चोरी हुए बाईकों का इस्तेमाल अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने और शराब के धंधे में इस्तेमाल करते है। पुलिस के मुताबिक अहियापुर थाने इलाकें में सर्वाधिक बाइक चोरी की घटना देखी गई हैं।जबकि अन्य थाने में भी हर दिन 2–3 आवेदन आ रहे हैं।
इस मामले में नगर डीएसपी राघव दयाल ने कहा कि बाइक चोरी की घटना पर लगाम लगाने के लिए थानेदारों को विशेष निर्देश दिया गया है। सभी अपने–अपने थाना क्षेत्रों में विशेष नजर रख रहे हैं। हाल के दिनाें में बाइक चोर गैंग के कई शातिरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जबकि अन्य मामलाें में भी पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है।
शहर में इन इलाकों से गायब हुए बाइक
अहियापुर-18
ब्रह्मपुरा-16
सदर-20
काजीमोहम्मदपुर-14
नगर-16
मिठनपुरा-12
बेला-04
Input : Dainik Bhaskar