BIHAR
सीएम नीतीश से मिले बिल गेट्स, कहा- 20 वर्षों में गरीबी और बीमारी के खिलाफ बिहार की प्रगति शानदार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह अध्यक्ष और ट्रस्टी बिल गेट्स ने रविवार को मुलाकात की और कहा कि बिहार के मुकाबले बहुत ही कम जगहें ऐसी हैं जिन्होंने गरीबी और बीमारी के खिलाफ अधिक प्रगति की है।
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की मौजूदगी में बिल गेट्स से मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार ने कहा, “हम, लोक स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, सामुदायिक स्तर पर जन-व्यवहार परिवर्तन, स्वास्थ्य, पोषण एवं कृषि जैसे क्षेत्रों में अभिनव प्रयास को बढ़ाने में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की सहभागिता से बहुत खुश हैं. बिहार स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि, महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास जैसे विभागों में स्थायी प्रणालियों को और मजबूत करने के लिए गेट्स फाउंडेशन के साथ साझेदारी जारी रखने को इच्छुक है.”
बिल गेट्स ने कहा, “पिछले 20 वर्ष में बहुत ही कम जगहों ने बिहार की तुलना में गरीबी और बीमारी के खिलाफ अधिक प्रगति की है. बिहार में आज जन्म लेने वाले एक शिशु में अपने 5वें जन्मदिन तक पहुंचने की संभावना, दो दशक पहले जन्मी उनकी मां की तुलना में दो गुना से अधिक है. उन्होंने कहा, “अब हमें यह सुनिश्चित करना है कि सभी बच्चे स्वस्थ होकर अच्छी शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम हों और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमारा फाउंडेशन राज्य सरकार के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है.
मुलाकात के दौरान बिहार में स्वास्थ्य क्षेत्र में संरचनात्मक सुधारों को आगे भी प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया. बिहार में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल को मजबूत करने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए एक मजबूत, व्यापक और उत्तरदायी स्वास्थ्य प्रणाली के निर्माण की बात बतायी गयी. जिस के लिए एक व्यापक रोडमैप के माध्यम से उपचारात्मक सेवाओं के सहयोग की बात पर जोर दिया गया.
इसके अलावा, इस बात पर सहमति हुई कि उपेक्षित ट्रॉपिकल रोगों यथा कालाजार, लिम्फेटिक फाइलेरिया तथा संक्रामक रोग जैसे यक्ष्मा के उन्मूलन में पूर्व की प्रतिबद्धता में तेजी लायी जायेगी. विमर्श के दौरान डिजिटल डैशबोर्ड और निर्णय सहयोग प्रणाली के माध्यम से समावेशी कृषि परिवर्तन योजना और पशुधन मास्टर प्लान (एलएमपी) कार्यान्वयन की प्रगति की निगरानी को बढ़ावा देने पर भी चर्चा की गयी
जेंडर डैशबोर्ड को क्रियान्वानित करने में राज्य का प्रयास सराहनीय है. गेट्स को जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभाव का मुकाबला करने और पृथ्वी पर पारिस्थितिक संतुलन को बहाल करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री द्वारा संचालित कार्यक्रम “जल-जीवन-हरियाली” के अन्तर्विभागीय प्रयासों के बारे में बताया गया.
Input : Prabhat Khabar
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर में जिं’दा ज’लाई गई युवती ने बेइंतहा द’र्द में कहा- मैं बच भी गई तो राजा मुझे मा’र देगा…
रे’प में ना’काम द’रिंदो ने यवुती को के’रोसिन छि’ड़कर जला डाला. अब वो युवती पटना के अपोलो ब’र्न हॉस्पिटल में जिं’दगी के लिए मौ’त से लड़’ रही है. उस युवती के साथ द’रिंदे ने कैसा है’वानियत का खेल खेला है उसे सुनकर आप दं’ग रह जाएंगे.
मैं बच भी गई तो वो मार डालेगा
पटना के अपोलो बर्न हॉस्पिटल में युवती ने जो जो दर्द बयां किया है उसे सुनकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. मजिस्ट्रेट और महिला थानेदार के सामने पीड़िता ने बताया कि राजा इंटर से ही मेरा पीछा करता था.मैं उससे बात करना नहीं चाहती थी. वह बार-बार मुझ पर दबाव बनाता था. इस बीच मेरी शादी दूसरी जगह तय हो गई. लेकिन, दरिंदे ने सब कुछ तबाह कर दिया. 7 दिसंबर की शाम 7 बजे कपड़ा लाने छत पर गई. राज पहले से ही छत पर छिपा था. उसने मेरे ऊपर केरोसिन तेल छिड़क कर आग लगा दी. …और अब भी मैं जिंदा बच गई तो वह मार डालेगा…
क्या हुआ था उस शाम
जख्मी युवती ने उस शाम की पूरी कहानी पुलिस को बताई. युवती ने कहा किछत पर नॉनवेज बनाने के लिए चूल्हा है. वहीं केरोसिन रखा रहता है. पीछे से राजा ने मुझ पर तेल फेंका और आग लगा दी. उसके साथ एक और लड़का था, जिसे मैं नहीं जानती. उस समय मैं नायलन के कपड़े पहनी थी. छत पर ही टंकी के पास बहुत पानी था. मैं वहां छटपटा रही थी. राजा और उसके साथी ही अस्पताल ले गए. वहां जलने की वजह से किसी ने इलाज नहीं किया तो एक अस्पताल में छोड़ कर भाग गया…
Input : News4Nation
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर बा’लिका गृ’हकां’ड में आज फै’सला नहीं, छुट्टी पर हैं एडिशनल सेशन जज

मुजफ्फरपुर बा’लिका गृ’ह में आज होने वाला फै’सला नहीं होगा.
मिल रही जानकारी के अनुसार, जो जज इस मामले में फैसला सुनाने वाले थे, वह छुट्टी पर चले गए. पहले इस बात की सूचना नहीं थी. बताया जा रहा है कि अगली डेट पर इस मा’मले में सुनवाई हो सकती है. दिल्ली के साकेत कोर्ट में मुजफ्फरपुर महा’पा’प मामले में फैसला आना था, लेकिन एडिशनल सेशन जज डॉ. सौरभ कुलश्रेष्ठ के छुट्टी पर चले जाने के कारण अब इस मा’मले में फैसला अगली तारीख को होगा.
बता दें कि TISS ने बिहार में चल रहे हैं शेल्टर होम को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की थी जिसमें यह खुलासा हुआ कि बालिका गृह में रह रही बच्चियों का साथ यौन शोषण किया जा रहा है. मई 2018 में TISS की रिपोर्ट के आधार पर बाल संरक्षण इकाई ने पुलिस कंप्लेंन दर्ज कराई थी.
सीबीआइ ने इस मामले में ब्रजेश ठाकुर को मुख्य आरोपी बनाया है. कोर्ट आज ब्रजेश ठाकुर समेत कुल 20 आरोपितों के खिलाफ पॉक्सो कानून, दुष्कर्म आपराधिक साजिश समेत अन्य धाराओं में सजा का एलान करने वाली थी लेकिन जज के छुट्टी पर चले जाने के कारण डेट आगे की दी जाएगी.
आपको बता दें कि मामला बिहार के शेल्टर होम में 40 नाबालिग बच्चियों और लड़कियों से रेप (Rape) से जुड़ा है. टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस (TISS) की रिपोर्ट के बाद ये खुलासा हुआ था. इस मामले में शेल्टर होम का संचालक बृजेश ठाकुर प्रमुख आरोपी है. अदालत ने इससे पहले 12 दिसंबर तक के लिए फैसले को टाल दिया था क्योंकि वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद 20 आरोपियों को दिल्ली की सभी छह जिला अदालतों में वकीलों की हड़ताल के चलते कोर्ट नहीं लाया जा सका था.
Input : Live Cities
BIHAR
बिहार पुलिस भर्ती 2019: कांस्टेबल की 1722 भर्तियां, पढ़ें चयन, आवेदन, परीक्षा समेत 10 खास बातें

Bihar Police Constable Recruitment 2019: केंद्रीय चयन पर्षद, पटना ने बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस और पुलिस की अन्य इकाईयों में चालक सिपाही के पदों पर रिक्तियां निकाली हैं।
इसके तहत कुल 1722 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों के लिए पुरुष और महिला दोनों आवेदन योग्य हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2019 है। हर तरह के आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ सिर्फ बिहार के मूलनिवासी उम्मीदवारों को मिलेगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आएंगे और इसी श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे। यहां जानें रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन समेत 10 अहम बातें-
1. सिपाही (ड्राइवर), कुल पद : 1722
(श्रेणियों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
2. किस वर्ग के लिए कितने पद
अनारक्षित, पद : 736
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), पद : 169
अनुसूचित जाति, पद : 266
अनुसूचित जनजाति, पद : 23
अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पद : 284
पिछड़ा वर्ग, पद : 176
पिछड़ा वर्ग महिला, पद : 68
3. योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
– इसके साथ ही उम्मीदवार के पास हल्के व भारी वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। जो 29 नवंबर 2019 से कम से कम एक वर्ष पूर्व जारी किया गया हो।
वेतनामन : 21,700 से 69,100 रुपये।
4. आयु सीमा : न्यूनतम 20 और अधिकतम 25 वर्ष। इसकी गणना एक अगस्त 2019 के आधार पर की जाएगी।
– ओबीसी पुरुषों के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष और महिलाओं के लिए 28 वर्ष।
-एससी/एसटी पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष है।
5. शारीरिक मापदंड :
लंबाई :
– सामान्य/ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों के लिए 165 सेंटीमीटर
– आरक्षित पुरुष उम्मीदवारों के लिए 160 सेंटीमीटर
– महिला उम्मीदवारों के लिए 155 सेंटीमीटर
सीना :
– सामान्य/ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों के लिए 81 सेंटीमीटर (फुलाने पर 5 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी के बाद 86 सेंटीमीटर)
– अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 79 सेंटीमीटर (फुलाने पर 5 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी के बाद 84 सेंटीमीटर)
6. चयन प्रक्रिया : योग्यता उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/शारीरिक दक्षता परीक्षा/शारीरिक मापदंड परीक्षा/ड्राइविंग टेस्ट और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।
– लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा निर्धारित 100 अंकों की होगी। इसके लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय दिया जाएगा।
– लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक मापदंड परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
– इसके बाद उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी। इसमें पुरुष उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ सात मिनट में पूरी करनी होगी।
– महिला उम्मीदवारों को एक किलोमीटर की दौड़ सात मिनट में पूरी करनी होगी।
– इसके साथ ही पुरुष उम्मीदवारों को ऊंची कूद तीन फीट छह इंच और लंबी कूद 10 फीट करनी होगी।
– महिला उम्मीदवारों को ऊंची कूद दो फीट छह इंच और लंबी कूद सात फीट करनी होगी।
– गोला फेंक प्रक्रिया में पुरुष उम्मीदवारों को 16 पौंड का गोला न्यूनतम 14 फीट तक फेंकना होगा।
– महिला उम्मीदवारों को 12 पौंड का गोला न्यूनतम आठ फीट तक फेंकना होगा।
– शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट (ड्राइविंग) के लिए बुलाया जाएगा।
– इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को ड्राइविंग टेस्ट के आमंत्रित किया जाएगा।
– ड्राइविंग टेस्ट के दौरा जीप, कार और बस/ट्रक चलाने की क्षमता का परीक्षण किया जाएगा।
– इसके बाद उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण कर अंतिम चयन सूची तैयार की जाएगी।
7. आवेदन शुल्क : सामान्य/ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 450 रुपये।
– एससी/एसटी श्रेणी के आवेदकों के लिए 112 रुपये।
– इसका भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।
8. आवेदन प्रक्रिया :
– उम्मीदवारों को वेबसाइट (www.csbc.bih.nic.in) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर बाईं तरफ नीचे की ओर दिए गए एडवर्टाइजमेंट वाय ग्रुप ऑप्शन पर क्लिक करें।
– क्लिक करते ही एक नया वेबपेज खुलेगा। यहां पर Advt. No. 05/2019: Invitation of Online Application for selection of Driver Constables in Bihar Police शीर्षक दिखाई देगा।
– इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया वेबपेज खुलेगा। यहां पर केंडिडेट कॉर्नर- हेल्प/नोटिस सेक्शन में एडवर्टाइजमेंट नोटिफिकेशन (Advt.05/2019) ऑप्शन दिया गया है।
– इस ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और पद के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें।
– अब आवेदन करने के लिए पिछले वेबपेज पर आएं और सबसे पहले रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें। इससे खुलने वाले पेज पर दिए गए सभी दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ें और अंत में डिक्लेरेशन बॉक्स में क्लिक करते हुए प्रोसीड टू रजिस्ट्रेशन एंड पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
– अब रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करें और प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर और ई-मेल पर लॉगइन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
– उम्मीदवारों को इस आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करके आवेदन पत्र खोलना होगा।
– अब दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। अंत में ऑनलाइन सब्मिट किए गए आवेदन का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
9. महत्वपूर्ण तिथि : ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 दिसंबर 2019
Input : Live Hindustan
-
TRENDING2 weeks ago
अक्षय कुमार के गाने फिलहाल ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, सबसे कम समय में 100 मिलियन व्यूज़ मिले
-
OMG7 days ago
पति ने खुद की पढ़ाई रोककर पत्नी को पढ़ाया, नौकरी लगते ही पत्नी ने दूसरी शादी कर ली
-
INDIA1 week ago
12वीं पास के लिए CISF में नौकरियां, 81,100 होगी सैलरी
-
INDIA3 days ago
UIDAI ने आसान किए आधार में नाम-जन्मतिथि बदलने के नियम, ऐसे कर सकते हैं करेक्शन
-
MUZAFFARPUR2 weeks ago
मुजफ्फरपुर बैंक मैनेजर की ह’त्या करने पहुचे शूट’र की लो’डेड पिस्ट’ल ने दिया धो’खा, लोगो ने जम’कर पी’टा
-
BIHAR2 days ago
सीवान रेल यात्री ह’त्याकां’ड : पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की ह’त्या, एक साल पहले हुई थी शादी
-
INDIA2 weeks ago
डॉक्टर गैंगरे’प: पुलिस ने बताई उस रात की है’वानियत की कहानी
-
BIHAR5 days ago
NEET: करना चाहते हैं रजिस्ट्रेशन तो देर ना करें, जारी हो गया है परीक्षा का शेड्यूल