तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। हालांकि, भाजपा ने अभी से ही इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कम से कम 25 सीट जीतने का लक्ष्य तय किया है।

पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एल मुरुगन ने इसके लिए खास तैयारी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुरुगन ने विधानसभा में पार्टी के उम्मीदवार की जीत पर जिला पदाधिकारियों को एक-एक इनोवा कार देने का वादा किया है। मुरुगन ने यह बात रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुए बैठक में कही। बैठक में राज्य और जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट में पार्टी सूत्रों के हवाले से बताया गया कि मुरुगन ने चुनाव में पार्टी पदाधिकारियों से जमकर मेहनत करने को कहा है।

New Toyota Innova Crysta Leadership Edition Dual Tone Launch Soon - newskube

उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में हमारा लक्ष्य कम से कम 25 विधायकों का होना चाहिए। इससे पार्टी उस स्थिति में आ जाएगी जिससे वह यह तय कर सकेगी कि राज्य में किसकी सरकार बनेगी। इस संदर्भ में ही उन्होंने विधायक बनने पर संबंधित जिले के पदाधिकारी को इनोवा कार देने का वादा कर दिया।

मालूम हो कि तमिलनाडु की राजनीति में इस तरह के ईनाम कोई नई बात नहीं है। राज्य के दो बड़े दल एआईडीएमके और डीएमके, चुनाव प्रचार अभियान में शामिल पार्टी पदाधिकारियों को सोने की अंगूठी और चेन की पेशकर कर चुके हैं। लेकिन शायद यह पहला मौका है जब भाजपा ने इस तरह के ईनाम की घोषणा की है।

भाजपा दक्षिण भारत के इस राज्य में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की पुरजोर कोशिश कर रही है। यहां पार्टी को अभी तक मन मुताबिक चुनावी सफलता नहीं मिली है। यहां भाजपा अभी एआईएडीएमके के साथ चुनावी गठबंधन में हैं। हाल में वेटरीवल यात्रा के बाद से दोनों दलों के बीच कुछ मतभेद सामने आए हैं।

Toyota India | Official Toyota Innova Crysta site, Innova Crysta price,  Innova Crysta specifications, Innova Crysta features

एआईएडीएमके ने अपने मुखपत्र में लिखा कि तमिलनाडु ऐसी किसी भी यात्रा को अनुमति नहीं देगा जो लोगों को जाति और धर्म के नाम पर बांटने का काम करती हो। हालांकि भाजपा चाहती है कि एआईएडीएमके के साथ उसका गठबंधन बना रहे। इस पूरे घटनाक्रम के बीच अमित शाह 21 नवंबर को तमिलनाडु पहुंच पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

Source : Jansatta

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD