अरुणाचल प्रदेश में JDU विधायकों के भाजपा में मिल जाने के बाद JDU की नाराज़गी लगातार सामने आ रही है. जेडीयू नेता भाजपा पर इशारों में ही गठबंधन धर्म का पालन नहीं करने का आरोप तो लगा ही रहे हैं भाजपा को ये भी याद दिला रहे हैं कि 2005-10 वाली भाजपा से 2020 वाली भाजपा में बड़ा अंतर है. JDU के कद्दवार नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह भी अब बीजेपी के खिलाफ निशाना साधने में खुलकर सामने आ गए हैं.

जयकुमार सिंह ने खुल कर आरोप लगाया है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने वोटर JDU के उम्मीदवारों के लिए टर्न नहीं कराया. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ने इस बात का जिक्र करने के बाद कहा कि ऐसी घटनाओं के बावजूद भी हम भाजपा से आग्रह करेंगे कि वो मिलकर बैठे और हालात को सुधारें. जयकुमार सिंह 2020 के विधानसभा चुनाव में अपनी सीट हार गए थे. इस सीट से बीजेपी के बागी बने राजेंद्र सिंह ने लोजपा से चुनाव लड़कर जयकुमार सिंह का खेल बखूबी बिगाड़ा था.

जयकुमार सिंह से पहले उनकी ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी अरूणाचल प्रदेश के मसले को लेकर अपनी और पार्टी की नाराजगी जाहिर कर चुके है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने जो कुछ कहा उससे स्पष्ट है कि बिहार में भी अरुणाचल प्रदेश के मामले का असर पूरी तरह से पड़ेगा और सब कुछ फिलहाल ठीक नहीं दिख रहा है. अरुणाचल प्रदेश मामले पर जेडीयू को कितना अंदर तक ज़ख़्म लगा है वो बयानो के ज़रिए सामने आने लगा है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने न्यूज 18 से बातचीत में कहा कि ये ज़ख़्म बहुत गहरा है, ऐसा भविष्य में न हो इसे बीजेपी को देखना होगा. उन्होंने कहा कि हम तो समर्थन दे रहे थे, लेकिन बावजूद इसके जो घटना घटी वो ठीक नहीं है.

इनपुट- आनंद अमृतराज (News18)

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD