बेगूसराय नगर थाना क्षेत्र के कपस्या मोहल्ले से अत्याधुनिक एके 47 और करीब दो सौ गोलियों की बरामदगी ने पुलिस की नींदें उड़ा दी हैं। अब इस मामले का पालिटिकल कनेक्शन भी सामने आ रहा है। पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर इन हथियारों से किसी बड़े वारदात की अंजाम दिए जाने की तैयारी तो नहीं थी। फिलहाल एसपी अवकाश कुमार ने कहा कि मुख्य आरोपित मेयर का भांजा नंदन चौधरी है। उसकी गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है। बता दें कि मेयर वर्तमान नगर विधायक के पिता हैं।
रविवार देर रात पुलिस ने की थी छापेमारी
एसपी ने बताया कि सूचना मिली कि कपस्या चौक स्थित मंजेश कुमार उर्फ बड़े के घर कुछ अपराधियों को एके 47 और गोलियों के साथ देखा गया है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।इसके बाद उन्होंने सदर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया। इसमें नगर थानाध्यक्ष अभय शंकर, एसआइ नीरज कुमार सिंह, एसआइ वरुण कुमार, एएसआइ आलमगीर और दिनेश कुमार को शामिल किया गया। छापेमारी दल ने नगर थाना क्षेत्र के कपस्या मोहल्ले में चंद्रदेव कुंवर के बेटे मंजेश कुमार उर्फ बड़े के घर छापेमारी की। वहां से एक AK 46 राइफल, दो लोडेड मैगजिन, 188 गोलियां, एक बाइक और एक मोबाइल बरामद की गई। मंजेश को गिरफ्तार कर लिया गया। उसपर नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया।
एक साल पहले नंदन ने दिए थे हथियार
एसपी ने बताया कि पूछताछ में मंजेश ने बताया कि वह भाजपा विधायक के ममेरे भाई नंदन चौधरी का चालक है। ये हथियार उसने ही रखने के लिए दिए थे। एक साल पहले ही नंदन चौधरी ने उसे ये गोलियां दी थीं। एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपित नंदन चौधरी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उसकी गिरफ्तारी से ही पता चल सकेगा कि इन हथियारों को किस उद्देश्य से रखा गया था।
मालूम हो कि बेगूसराय के मेयर उपेंद्र सिंह हैं। उनके पुत्र सदर विधायक कुंदन सिंह हैं। ऐसे में नंदन चौधरी विधायक कुंदन सिंह का ममेरा भाई है। बता दें कि रविवार को की रात पुलिस ने छापेमारी की थी। इतनी बड़ी मात्रा में हथियारों की बरामदगी के बाद एक अन्य जगह पर छापेमारी कर दो भाइयों को हिरासत में लिया गया। तब से ही इस मामले में सफेदपोश की संलिप्तता की बात सामने आ रही थी। पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला निवासी कुख्यात अपराधी गाछी पासवान को भी उठाया है हालांकि सोमवार देर शाम तक उसे न्यायिक हिरासत में नहीं भेजा गया था।
Source : Dainik Jagran
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏