बिहार में कोराना (CoronaVirus) संक्रमण को लेकर सियासत जारी है। इस कड़ी में मुजफ्फरपुर के भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद अजय निषाद (Ajay Nishad) ने आपत्तिजनक बयान (Controversial Statement) दिया है। उन्‍होंने तब्‍लीगी जमात (Tablighi Jamaat) के लोगों को आतंकवादी (Terrorist) करार दिया है। साथ ही उनके खिलाफ सरकार से कार्रवाई (Action) की मांग की है। उन्‍होंने यह भी कहा कि मदरसों (Madarsha) में पंक्‍चर बनाने वाली शिक्षा (Education) दी जाती है। सांसद का यह बयान प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की उस भावना के खिलाफ है, जिसमें उन्‍होंने कहा था कि कोरोना का कोई जाति या धर्म नहीं है।

तब्‍लीगी जमात पर हो आतंकियों जैसी कार्रवाई

मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद ने कहा है कि कोरोना संक्रमण में आई तेजी के लिए तब्‍लीगी जमात जिम्‍मेदार है। उन्‍होंने ही कोरोना को पूरे देश में फैलाया है। कोरोनो वायरस फैलाने के कारण तब्‍लीगी जमात के सदस्यों से ‘आतंकवादियों’ की तरह ही व्‍यवहार किया जाना चाहिए। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई जरूरी है।

अल्‍पसंख्‍यक समुदाय पर भी साधा निशाना

तब्‍लीगी जमात पर बोलने के क्रम में उन्‍होंने अल्‍पसंख्‍यक समुदाय (Minority Community) को भी निशाने पर ले लिया। कहा कि मदरसों में बच्चों को कट्टरपंथी और गलत शिक्षा दी जाती है। यह अनुपयोगी शिक्षा केवल पंक्चर बनाना सिखाती है।

देखे रिपोर्ट :

मुजफ्फरपुर में बाहरी लोगों से फैला संक्रमण

अजय निषाद का यह बयान उनके संसदीय क्षेत्र मुजफ्फरपुर में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद दिया है। उन्‍होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में पहले कोरोना संक्रमण नहीं था। हाल के दिनों में बाहरी लोगों (Outsiders) के आने से यहां संक्रमण फैला है।

पीएम मोदी की भावना के खिलाफ दिया बयान

विदित हो कि बीजेपी सांसद का यह बयान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP National President) जेपी नड्डा (JP Nadda) तथा प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की भावना के खिलाफ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह चुके हैं कि कोरोना का कोई धर्म या जाति नहीं है। बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा भी कोरोना को लेकर संयमित बयान देने की नसीहत देते हुए कह चुके हैं कि पार्टी के लोग धर्म के आधार पर कोई बयान नहीं दें। इसके बावजूद अजय निषाद का उक्‍त विवादित बयान सामने आया है।

Input : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD