बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए 14 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया और राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की. धर्मशीला गुप्ता (बिहार), डॉ भीम सिंह (बिहार), राजा देंवेंद्र प्रताप सिंह (छत्तीसगढ़), सुभाष बराला (हरियाणा), नारायाणा कृष्णासा भांडगे (कर्नाटक), आरपीएन सिंह (यूपी), डॉ सुधांशु त्रिवेदी (यूपी), चौधरी तेजवीर सिंह (यूपी), साधना सिंह (यूपी), अमरपाल मौर्य (यूपी), संगीता बलवंत (यूपी), नवीन जैन (यूपी), महेंद्र भट्ट (उत्तराखंड) और समिक भट्टाचार्य (पश्चिम बंगाल) को उम्मीदवार बनाया गया है.

राज्यसभा चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों की लिस्ट:

धर्मशीला गुप्ता (बिहार)

डॉ भीम सिंह (बिहार)

राजा देंवेंद्र प्रताप सिंह (छत्तीसगढ़)

सुभाष बराला (हरियाणा)

नारायाणा कृष्णासा भांडगे (कर्नाटक)

आरपीएन सिंह (यूपी)

डॉ सुधांशु त्रिवेदी (यूपी)

चौधरी तेजवीर सिंह (यूपी)

साधना सिंह (यूपी)

अमरपाल मौर्य (यूपी)

संगीता बलवंत (यूपी)

नवीन जैन (यूपी)

महेंद्र भट्ट (उत्तराखंड)

समिक भट्टाचार्य (पश्चिम बंगाल)

फिलहाल खबर अपडेट की जा रही है.

Source : TV9

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD