लोकसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है बिहार में सियासी हलचल तेज हो गयी है। अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाले भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल अपने ताजा बयान के बाद से फिर से चर्चा में हैं।
बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने दावा किया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 में से 39 सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज करेगी। जबकि विपक्षी दलों का INDIA गठबंधन राज्य में एक ही सीट हासिल कर पाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जदयू का सफाया हो जाएगा।
बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने गुरुवार को जदयू पर हमला करते हुए कहा आगामी आम चुनाव में नीतीश की पार्टी 11-12 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और उसे एक पर भी जीत नहीं मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार देश को बीजेपी मुक्त करने का सपना देख रहे हैं। लेकिन अगले चुनाव में बिहार ही जदयूमुक्त हो जाएगा।
बचौल ने आगे कहा कि बिहार में भाजपा 40 में से 39 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी। हालांकि इस दौरान उन्होंने यह भी माना कि राज्य की किशनगंज सीट पर 2024 में बीजेपी जीत हासिल नहीं कर पाएगी। उन्होंने कहा कि किशनगंज लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी की जीत होगी।